फतेहाबाद: फतेहाबाद के टोहाना में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. चोरों ने टोहाना के अनाज मंडी में एक दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से सात-आठ हजार रुपये की चोरी कर ली. जबकि दुकान के मेन गेट से गल्ले तक पहुंचने के बीच छह ताले थे. चोरों ने बिना भय के सभी ताले तोड़ डाले और चोरी कर ली. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है.
छह तालों को तोड़ कर चोरी: फतेहाबाद के टोहाना की अनाज मंडी में दुकान नंबर 114 में चोरी हो गयी. दुकान के मालिक राजेश कुमार ने बताया कि बीती रात अपनी दुकान बंद करके वे घर गए थे. सुबह उन्हें सूचना मिली की दुकान के ताले टूटे हुए हैं. दुकान पर आकर उन्होंने देखा कि ताले तोड़कर चोरों ने गल्ले से पैसे की चोरी कर ली है. राजेश के अनुसार मेन गेट से लेकर गल्ले तक कुल छह ताले थे. चोरों ने पहले सभी छह तालों को तोड़ा और फिर गल्ले से पैसे निकाल लिये. दुकान में लगे सीसीटीवी में एक युवक गल्ले को तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.
पुलिस की जांच: दुकानदार राजेश कुमार ने चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में टोहाना शहर थाना प्रभारी शादी राम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
व्यापारियों में रोष: टोहाना इलाके में लगातार आपराधिक वारदातें सामने आ रही है. कुछ दिन पहले टोहाना के एक रेस्टोरेंट में बॉक्सर गैंग के गुर्गों के द्वारा सरे आम फायरिंग की गई थी और लाखों रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. इसके बाद एक और दुकान में हथियार के नोक पर दुकानदार से पैसे लूट लिये गए. लगातार हो रही वारदातों से लोगों में खौफ है. व्यापारी भी बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर रोष जता चुके हैं. व्यापारियों का कहना है कि अगर यही हालात रहे तो बिजनेस करना मुश्किल हो जाएगा.