फतेहाबाद: फतेहाबाद मार्केट कमेटी के अधीन काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को 3 महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों ने अनाज मंडी कार्यालय के बाहर धरना दिया और नारेबाजी भी की.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ठेकेदार के जरिए उन्हें मार्केट कमेटी में सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्त किया गया था. 3 महीने से वो लगातार अपना काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें उनका वेतन नहीं मिला है. इसे लेकर वो कई बार ठेकेदार से भी बात कर चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन ही मिलता है.
ये भी पढ़िए: कथित पानीपत जेबीएम कूड़ा घोटाला: 5 महीने बाद भी ADC ने नहीं सौंपी जांच रिपोर्ट
सफाई कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी
सफाई कर्मचारियों ने बताया कि अधिकतर सफाई कर्मचारी अनाज मंडी और सब्जी मंडी में सफाई का काम करते हैं और वेतन नहीं मिलने के चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल पर चले जाने की चेतावनी भी दी.