फतेहाबाद: नगर परिषद टोहाना में सफाई कर्मचारियों ने अधिकारियों के खिलाफ तनख्वाह समय पर ना देने पर जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि हम अगर कुछ मिनट की देरी से कार्यालय में आएं तो हमारी एब्सेंट लगाई जाती है. वही यहां पर कार्यालय में अधिकारी अनुपस्थित रहते हैं. उनकी अनुपस्थिति क्यों नहीं दर्ज की जाती.
दफ्तर में खाली पड़ी कुर्सियों को दिखाते हुए कर्मचारी नेता रानी ने आरोप लगाया कि अधिकारियों के टोहाना नगर परिषद में न आने की वजह से उनका मासिक वेतन उन्हें समय पर नहीं मिल रहा. इसका कोई ना कोई कारण बताकर उनके मासिक वेतन में देरी की जा रही है. जिसकी वजह से दर्जनों सफाई कर्मचारी परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उनको बड़ी विकट परिस्थितियों में काम करना पड़ा है. उसके बावजूद उनको बोनस देना तो दूर ऊपर से उनकी मासिक वेतन में भी देरी की जा रही है.
अधिकारियों के द्वारा उन्हें टोहाना से फतेहाबाद के बार-बार चक्कर लगवाए जा रहे हैं. जिसकी वजह से सभी कर्मचारियों ने फैसला लिया है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी. वो कोई भी सफाई का कार्य नहीं करेंगे. सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे.
कर्मचारी नेता रानी ने बताया कि नगर परिषद में अधिकारी सफाई कर्मचारियों के काम का आदर नहीं कर रहे. जिसकी वजह से उनके मासिक वेतन को देने में देरी की जाती है.
वहीं इस बारे में जब नगर परिषद में मौजूदा अधिकारी सतीश से बात की गई. तो उन्होंने कहा कि ये मामला उनके अंतर्गत नहीं आता. फिर भी उन्होंने इस मामले को लेकर उच्चअधिकारियों से फोन पर बात की है. जल्दी ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिवाली और दशहरे को काले दिवस के तौर पर बनाएगी शिरोमणि अकाली दल