फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में दो बहनों के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. सिरसा जिले से गुजरने वाली भाखड़ा नहर के पास एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. जबकि दूसरी युवती की तलाश की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें स्कूल के अध्यापकों और दो लड़कों के नाम सामने आए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Fatehabad Youth Murder: फतेहाबाद में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, 2-3 अज्ञात हमलावरों ने वारदात को दिया अंजाम
जानकारी के मुताबिक, दोनों बहनों की उम्र 19 और 17 साल है. दोनों सरकारी स्कूल में 12वीं क्लास में पढ़ती थी. बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को एक अध्यापिका ने दोनों बहनों से उनका एक टैब पकड़ लिया था. जब टैब की जांच की गई तो यह टैब स्कूल प्रिंसिपल को दिया गया. जिसके बाद दोनों को कहा था कि वो गुरुवार को अपने माता-पिता को स्कूल में साथ लेकर आएंगे.
बताया जा रहा है कि दोनों बहनें स्कूल वापस आने के बाद नहर के पास गई थीं. दोपहर के बाद देर शाम जब दोनों घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. देर रात नहर किनारे चप्पल और दरांती समेत उनका कुछ सामान बरामद हुआ. जिसके बाद गुरुवार सुबह परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद डीएसपी और सदर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे.
मृत लड़कियों के पिता ने बताया कि अगर स्कूल संचालक उन्हें इस बात की जानकारी पहले ही दे देते तो उनकी बेटियों की जान बच सकती थी. उन्होंने बताया कि क्लास की एक अन्य युवती ने उनकी बेटियों के टैब का गलत इस्तेमाल किया था. लेकिन जब स्कूल प्रिंसिपल ने उनकी बेटियों को माता-पिता को स्कूल लाने के लिए कहा तो वो डर गईं. जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया. युवतियों के पिता ने आरोपी युवकों और स्कूल अध्यापकों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
मृत युवतियों के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें स्कूल अध्यापक और दो लड़कों के नाम लिखे हैं. फिलहाल यह जांच का विषय है. मामले में 6-7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. यादविंदर सिंह, सदर थाना प्रभारी, फतेहाबाद
ये भी पढ़ें: Fatehabad Crime News: 5 लाख की अफीम समेत चाचा-भतीजा गिरफ्तार, जोधपुर से नशा लाकर हरियाणा में बेचते थे आरोपी