टोहाना/फतेहाबाद: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने किसानों से गेहूं की कटाई करने की अपील की है. बराला ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के चलते किसानों को मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं ऐसे में किसान परेशान ना हों. उन्होंने किसानों को आश्वासन भी दिया है कि सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी.
लॉकडाउन के चलते नहीं मिले मजदूर
हरियाणा के कई जिलों में गेहूं और सरसों की फसल पककर तैयार हो चुकी है. लेकिन लॉकडाउन के चलते पकी हुई फसल कटवाने के लिए किसानों को मजदूर नहीं मिल रहे. ऐसे में कुछ जगह तो किसान खुद अपनी फसट हाथों से काट रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने भी किसानों से खुद हाथों से फसल काटने की सलाह दी है.
परिवार के साथ मिलकर करें कटाई
सुभाष बराला ने कहा कि जिन किसानों की फसल पूरी तरह से पककर तैयार हो चुकी है वो किसान अपनी फसल को खराब ना होने दें. बराला ने कहा कि किसान अपने परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से अपनी फसट कटाई कर सकते हैं. जिसके बाद फसल खरीदी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंडियों में अपनी फसल बेच सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः CORONAVIRUS: करनाल में मास्क पहनना अनिवार्य,नहीं पहनने पर होगी कार्रवाई
कर्मवीरों का करें धन्यवाद
इस दौरान बराला ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि वो लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान जरूर रखेंगे. बराला ने कहा इस समय मे देश के लिए कार्य करने वाले डॉक्टर, नर्स, पुलिस और सफाई कर्मियों का रोजाना धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि ये लोग दिल से देश की सेवा में लगे हुए है.