फतेहाबाद: बरोदा उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई है. सभी पार्टियों ने इस चुनाव को जीतने के लिए कमर कस ली है. चुनाव की तारिखों का ऐलान नहीं हुआ लेकिन बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. टोहाना पहुंची बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने बरोदा उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.
सुभाष बराला ने कहा कि बरोदा में कांग्रेस ने पिछले दस सालों में कुछ भी नहीं किया है. इस बार बरोदा में कमल ही खिलेगा. बराला ने आगे कहा कि जैसे ही चुनाव की घोषणा होगी, बीजेपी अपना बढ़ियां प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करेगी. बराला ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने दस साल में वहां कोई विकास कार्य नही करवाए, जिसके चलते जनता ने इस बार कमल खिलाने का मन बना लिया है.
बता दें कि सुभाष बराला नंदीशाला में पौधारोपण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जिले में 'म्हारा हरियाणा हरा भरा' अभियान की शुरूआत की. इस दौरान बराला ने पौधों को राखी बांधने के बाद उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली. बराला ने इस दौरान गोबर से लकड़ी बनाने वाले मशीन का भी शुभारंभ किया, जिससे नंदीशाला आत्मनिर्भर बन सकेगी.
ये भी पढ़ें- पलवल: रक्षाबंधन पर महिलाओं ने किया पौधारोपण, लिया पेड़ों की रक्षा करने का प्रण