फतेहाबाद: कांग्रेस प्रदेश सरकार पर अवैध खनन का आरोप लगा रही है. मंगलवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने राज्यसभा में अवैध खनन के मुद्दे पर केंद्र और प्रदेश सरकार को संसद में घेरा. उन्होंने सत्र के दौरान प्रदेश में हो रहे अवैध खनन के मुद्दे को उठाया. जिसपर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने प्रतिक्रिया दी है.
अवैध खनन के आरोपों पर सुभाष बराला
टोहाना में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में ईमानदारी से सरकार चल रही है. विपक्ष आधारहीन बातें कर जनता को बहकाने का काम कर रहा है. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वो बिना ठोस सबूतों के अवैध खनन का आरोप लगा रही है.
कांग्रेस कर रही निराधार बातें-बराला
सुभाष बराला ने कहा कि कांग्रेस चाहे कितने आरोप क्यों ना लगा ले, लेकिन जनता को सच्चाई पता है. जनता कांग्रेस के बहकावे में आने वाली नहीं है. वहीं पराली जलाने पर किसानों पर दर्ज केस वापस लेने के सवाल पर सुभाष बराला ने कहा कि इस पर सरकार ही कोई फैसला लेगी. इस समस्या का समाधान किया जाएगा, ताकि पर्यावरण भी दूषित न हो और किसानों को भी परेशानी का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़िए: राज्यसभा में कुमारी सैलजा ने उठाया अवैध खनन का मुद्दा, मामले में की जांच की मांग
कांग्रेस लगा रही अवैध खनन का आरोप
बता दें कि कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस प्रदेश सरकार पर अवैध खनन का आरोप लगा रही है. कांग्रेस का कहना है कि पूरे प्रदेश में अवैध खनन हो रहा है. 2018-19 में एक लाख 15 हजार 492 मामले अवैध खनन के पाए गए और ये बढ़ते ही जा रहे हैं. सख्त कानून न होने के चलते अवैध खनन बढ़ रहा है.