फतेहाबाद: हरियाणा प्रदेश में गठबंधन सरकार के पहले बजट को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला बेहद आशान्वित हैं. उनका कहना है कि इस बजट से प्रदेश के पहले से चले आ रहे विकास को नई गति मिलेगी.
बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला डांगरा रोड टोहाना स्थित अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं व आम जन से मिल रहे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहले से विकास चल रहा है नया बजट इसी को कायम रखेगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के कद्दावर नेता मांगे राम गुप्ता का निधन, दोपहर 1 बजे होगा अंतिम संस्कार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि प्रदेश में संगठन के चुनाव चल रहे हैं और जल्द ही फिडबैक के बाद जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी. इसी के साथ हरियाणा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र जब चाहेगा तब प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति हो जाएगी.
गौरतलब है कि 28 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश किया. बजट को लेकर सीएम ने कहा है कि ये बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. वहीं विपक्ष ने इस बजट को फेल करार दिया.