फतेहाबाद/टोहाना: ईटीवी भारत हरियाणा ने बढ़ते नशे के खिलाफ 'नशे को ना' मुहिम चलाई. अब ये मुहिम कारवां बन चुकी है. इस मुहिम को सामाजिक संस्थाओं के साथ राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है. टोहाना से जननायक जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र बबली ने ईटीवी की इस मुहिम को सराहा और सहयोग का आश्वासन भी दिया.
जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा बेस्ट ऑफ लक
जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने भी ईटीवी भारत हरियाणा की टीम को बेस्ट ऑफ लक कहा, उन्होंने नशे को ना मिशन के कामयाब होने की कामना की. उन्होंने देश के युवाओं से नशे को ना कहने की अपील की. निशान सिंह ने कहा कि नशा देश की जड़ों को खोखला कर रहा है. हम सबको मिलकर नशे के खिलाफ काम करना चाहिए.
जोरा सिंह की कहानी आप इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं- कहानी जोरा सिंह कीः 15 साल किया नशा, अब संवार चुके हैं 40 नौजवानों की जिंदगी
नशे के खिलाफ अब सत्तापक्ष और सामाजिक संस्थाएं एकजुट हो गई हैं. ईटीवी भारत भी लगातार मुहिम के जरिए नशे की समस्या को प्रमुखता से उठा रहा है. उम्मीद है जल्द इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेंगे.