फतेहाबाद: जिले के अहरवां में भिरडाना रोड पर स्टॉक कर रखी गई धान की पराली की गांठों में अचानक आग लग गई. आगजनी की घटना शुक्रवार सुबह हुई, जिसने देखते ही देखते स्टॉक कर रखी पूरी पराली (Stubble fire in Fatehabad) को अपने आगोश में ले लिया. आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है लेकिन बताया जा रहा है कि पराली में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. फायर बिग्रेड कर्मचारी आग पर काबू पाने के लिए जूझते नजर आए.
जानकारी के अनुसार भिरडाना रोड पर आग की सूचना के बाद फतेहाबाद और भूना से फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची. हालांकि आग पर काबू पाने से पहले ही स्टॉक कर रखी गई अधिकांश पराली जलकर राख हो चुकी थी. अहरवां गांव इलाके में भिरडाना रोड पर भारी मात्रा में पराली को स्टॉक कर रखा हुआ था. शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे पराली में आग लगी थी.
पढ़ें: सोनीपत में दमकल विभाग में सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी, मिले अहम दस्तावेज
सड़क किनारे ही हाई वोल्टेज की तारें गुजर रही हैं. तारों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. गौरतलब है कुछ दिन पहले ही गांव हैदरवाला में भी पराली की गांठों के ढेर में आग लग गई थी, जिसके कारण हजारों एकड़ की पराली जलकर राख हो गई. इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने केस भी दर्ज किया था.
पढ़ें: आगरा में गैस सिलेंडर लीक होने से मकान में लगी आग, 6 माह की मासूम जिंदा जली