फतेहाबाद: जिले में नशीले पदार्थ पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. आए दिन टोहाना पुलिस नशीले पदार्थ को पकड़ रही है. टोहाना की अनाज मंडी में भी पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो 100 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया.
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जिसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि असली सप्लायर तक पहुंचा जा सके. जिला फतेहाबाद टोहाना की सीआईए पुलिस टीम ने रात की गश्त के दौरान अनाज मंडी में इस तस्कर को पकड़ा है. जब व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस को 1 किलो 100 ग्राम अफीम बरामद हुई.
पुलिस ने आरोपी को अपनी गिरफ्त में लेते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया, जिसे कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि असली सप्लायर तक पहुंचा जा सके.
इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी टोहाना बीरम सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पूरे हरियाणा में रात्रि गश्त को चौकसी से किया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर असली सप्लायर तक पहुंचने की कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें- भिवानीः सीवरेज लीकेज से लोग परेशान, पार्षद और अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप