फतेहाबाद: टोहाना के वार्ड नंबर 6 में पिछले छह दिनों से पीने के पानी की किल्लत का आरोप लगाते हुए देर रात स्थानीय नागरिकों ने नगर पार्षद के साथ मिलकर हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए.
शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं
उनका आरोप है कि राजनीतिक हस्तेक्षप के कारण उनके यहां पीने के पानी की पाइप लाइन बिछाने में अधिकारियों को दिक्कत आ रही है. जिसके कारण यहां पीने का पानी भी नहीं है और शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है. शिकायत सीएम विन्डो, विधायक और उपायुक्त महोदय को की जा चुकी है लेकिन कोई हल नहीं निकला है. चेतावनी दी गई है अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो वार्ड वासी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे.
सियासत की भेंट चढ़ रहा काम
इसके बारे में नगर पार्षद रामकुमार सैनी ने बताया कि पहले यहां पर प्लास्टिक की पाइप थी, जो कि जर्जर हालत में थी. जब भी कभी पानी का प्रेशर आता तो यह फट जाती थी. जिसकी शिकायत मार्च 2019 में की गई कि यह पाइप लाइन बदली जाए. यहां पर कुछ टुकड़ा 200-300 फुट का है, जिसकी पाइप डली ही नहीं थी जो अलग से परेशानी बनी हुई थी, अब विभाग ने इसकी सुनवाई करते हुए काम शुरू किया था, लेकिन अब कुछ लोग सत्ता के नशे में वहां कनेक्शन जोड़ने से मना कर रहे हैं.
वो लोग विभाग के अधिकारियों को परेशान कर रहे हैं. पिछले छह दिनों से इस गली में पीने का पानी भी नहीं है. शौच जाने के लिए भी पानी नहीं है. इसकी शिकायत सीएम विन्डो, विधायक और उपायुक्त महोदय को भी शिकायत की चुकी है. इस काम में राजनीतिक हस्तेक्षप हो रहा है, जिसके कारण कार्य अधर में है.