फतेहाबाद: वेतन वृद्धि समेत 12 सूत्री मांगों को लेकर सार्वजनिक बैंकों के कर्मचारी 31 जनवरी और 1 फरवरी को दो दिनों की देशव्यापी हड़ताल पर हैं. हड़ताल के दूसरे दिन भी फतेहाबाद के सभी बैंक बंद रहे. जिस वजह से आम लोगों को काफी परेशानी हुई.
रेलवे रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर सभी सरकारी बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक जुट होकर सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया. आज की हड़ताल यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले हुई. इस मौके पर कर्मचारियों ने कहा कि बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन वृद्धि का समझौता पिछले 27 महीनों से लंबित पड़ा है, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है.
ये भी पढ़िए: कैथल: दूसरे दिन भी बैंकों की हड़ताल जारी, कर्मचारी बोले- जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं
उन्होंने कहा कि वित्त व्यवस्था को सुचारु रखने में बैंक अधिकारी और कर्मचारी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. असहनीय मानसिक तनाव और बोझ भी वो सहन करते हैं. कर्मचारियों ने कहा कि वो अपनी मांगों लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन फिर भी सरकार उनकी नहीं सुन रही है.
बैंक कर्मचारियों ने सरकार को दी चेतावनी
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर 27 महीनों से लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया तो वो आगामी 11 से 13 मार्च तक तीन दिवसीय और फिर 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाकर सरकार का विरोध करेंगे.