फतेहाबाद: हरियाणा में कोरोना काल के बाद आज कक्षा छठी से आठवीं तक के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को खोल दिया गया. फतेहाबाद में भी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुले और कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चे स्कूल में पहुंचे.
हरियाणा शिक्षा विभाग के द्वारा सभी स्कूलों को आदेश दिए गए हैं कि बच्चों से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लेने के बाद उन्हें स्कूल में इंट्री दी जाए. वहीं सरकारी स्कूलों के गेट पर बच्चों की स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें स्कूल में प्रवेश करने दें.
ये भी पढे़ं- फिजिकल हियरिंग शुरू ना होने को लेकर बार एसोसिएशन ने रेजोल्यूशन किया पास
हरियाणा शिक्षा विभाग ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइंस का पूरा पालन करने के आदेश दिए हैं.
कोरोना काल के बाद आज करीब 10 महीने बाद कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चे स्कूल पहुंचे. जबकि इससे पहले कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के स्कूलों की कक्षाएं लगातार जारी हैं. कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के स्कूल कुछ दिन पहले ही खोल दिए गए थे.