फतेहाबाद: हरियाणा सरकार के खिलाफ सरपंचों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश भर में सरपंच लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. एक बार फिर सरपंचों ने हरियाणा विधानसभा के घेराव करने का ऐलान किया है. इसको लेकर सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह के द्वारा बयान जारी किया गया है.
रणवीर सिंह ने गुरुवार को कहा कि सरकार सरपंचों के एसोसिएशन को तोड़ने का प्रयास कर रही है, लेकिन वह सफल नहीं हो पाएगी. रणवीर सिंह ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा खुद को सरपंचों की संज्ञा देकर सरकार का धन्यवाद जताने का नाटक किया जा रहा है, लेकिन वह उन्हें बताना चाहते हैं कि सभी सरपंच एकजुट हैं.
रणवीर सिंह ने कहा कि 17 मार्च को सरपंच एसोसिएशन के द्वारा एक साथ हरियाणा विधानसभा का घेराव किया जाएगा और जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. रणवीर सिंह ने कहा कि जो लोग सरकार का धन्यवाद करने का नाटक कर रहे हैं. उनका सरपंचों से कोई लेना देना नहीं है.
उन्होंने दावा किया कि जो लोग सरकार का धन्यवाद करने पहुंचे हैं अगर उनके साथ 200 सरपंच नहीं है. इसके साथ ही रणवीर सिंह ने चुनौती दी है कि वह 200 सरपंच अपने साथ जुटाकर दिखाएं. रणवीर सिंह ने कहा कि कल विधानसभा का घेराव किया जाएगा और आगामी रणनीति की घोषणा भी जल्द की जाएगी.
बता दें कि 17 मार्च से हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. इस सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, कांग्रेस ने भी इस सत्र में सरकार को घेरने के लिए रणनीतिय तैयार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: ई टेंडरिंग में बड़ा बदलाव, सरकार ने पंचों और सरपंचों का बढ़ाया मानदेय, 5 लाख तक करा सकेंगे काम