ETV Bharat / state

फतेहाबाद में डिप्टी CM को दिखाए काले झंडे, दुष्यंत चौटाला ने गाड़ी से उतरकर सुनी बात, देखें वीडियो

author img

By

Published : Jun 17, 2023, 6:41 PM IST

फतेहाबाद पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का सरपंचों ने विरोध किया. इस दौरान सरपंचों ने डिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाए. डिप्टी सीएम ने सरपंचों की समस्याएं सुनी.

Dushyant Chautala in Fatehabad pili mandori
फतेहाबाद पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
फतेहाबाद पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का सरपंचों ने किया विरोध.

फतेहाबाद: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला चार दिन के फतेहाबाद दौरे पर हैं. शनिवार को डिप्टी सीएम फतेहाबाद में भट्टू क्षेत्र के गांव पीली मंदोरी पहुंचे. यहां सरपंचों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को काले झंडे दिखाए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सरपंचों ने शुक्रवार को डिप्टी सीएम के दौरे का विरोध करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद सरपंचों के विरोध के ऐलान को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी. इस दौरान बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

ये भी पढ़ें: 17 जून को डिप्टी सीएम का फतेहाबाद दौरा, सरपंच एसोसिएशन ने किया विरोध का ऐलान

जैसे ही दुष्यंत चौटाला का काफिला पीली मंदोरी में एंटर हुआ, वैसे ही सरपंचों ने काले झंडे दिखाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी. जिसके बाद डिप्टी सीएम गाड़ी से उतरकर विरोध करने वाले सरपंचों के बीच बातचीत करने पहुंचे. सरपंच चंद्रमोहन पोटलिया ने डिप्टी सीएम के सामने अपनी मांगें रखी. दुष्यंत चौटाला ने उन्हें कहा कि हर मामले का समाधान बैठकर होता है. इसलिए आप बातचीत की टेबल पर आइए. जिसके बाद डिप्टी सीएम वहां से रवाना हो गए.

इसके बाद सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन पोटलिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पहले गांव में विकास कार्य करवाने के लिए सरकार ने 2 लाख रुपये लिमिट रखी थी. जिसके बाद विरोध करने पर सरकार ने इसकी लिमिट 5 लाख रुपये तक कर दी. अब सरकार एजेंसियां निर्धारित नहीं करवा रही. सरपंच गांव के विकास कार्य करवाए तो करवाए कैसे. डिप्टी सीएम ने कहा है कि बैठकर हर बात का हल होता है. हमने इस बारे में सीएम मनोहर लाल से भी पहले बात कर ली है. तब कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया. अब डिप्टी सीएम से बातचीत करने दोबारा जाएंगे, उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम को समस्या तो ध्यान में है, लेकिन वो इस समस्या का कोई निवारण नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रविवार को सोनीपत में गृहमंत्री अमित शाह की रैली, हरियाणा के किसान और सरपंच करेंगे विरोध, सुरक्षा कड़ी

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज उनकी सरपंचों के साथ बात हुई है. उन्होंने तय की गई रेट लिस्ट को लेकर एचएसआर की कॉपी सरपंचों से मांगी है. उनका प्रयास है कि अगर सरपंचों की कोई समस्या है, तो उसका भी समाधान किया जाए. फतेहाबाद के भट्टू इलाके में सेम की समस्या पर भी डिप्टी सीएम ने कहा कि इसको लेकर भी सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और ड्रेन का निर्माण किया जा रहा है.

फतेहाबाद पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का सरपंचों ने किया विरोध.

फतेहाबाद: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला चार दिन के फतेहाबाद दौरे पर हैं. शनिवार को डिप्टी सीएम फतेहाबाद में भट्टू क्षेत्र के गांव पीली मंदोरी पहुंचे. यहां सरपंचों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को काले झंडे दिखाए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सरपंचों ने शुक्रवार को डिप्टी सीएम के दौरे का विरोध करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद सरपंचों के विरोध के ऐलान को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी. इस दौरान बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

ये भी पढ़ें: 17 जून को डिप्टी सीएम का फतेहाबाद दौरा, सरपंच एसोसिएशन ने किया विरोध का ऐलान

जैसे ही दुष्यंत चौटाला का काफिला पीली मंदोरी में एंटर हुआ, वैसे ही सरपंचों ने काले झंडे दिखाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी. जिसके बाद डिप्टी सीएम गाड़ी से उतरकर विरोध करने वाले सरपंचों के बीच बातचीत करने पहुंचे. सरपंच चंद्रमोहन पोटलिया ने डिप्टी सीएम के सामने अपनी मांगें रखी. दुष्यंत चौटाला ने उन्हें कहा कि हर मामले का समाधान बैठकर होता है. इसलिए आप बातचीत की टेबल पर आइए. जिसके बाद डिप्टी सीएम वहां से रवाना हो गए.

इसके बाद सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन पोटलिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पहले गांव में विकास कार्य करवाने के लिए सरकार ने 2 लाख रुपये लिमिट रखी थी. जिसके बाद विरोध करने पर सरकार ने इसकी लिमिट 5 लाख रुपये तक कर दी. अब सरकार एजेंसियां निर्धारित नहीं करवा रही. सरपंच गांव के विकास कार्य करवाए तो करवाए कैसे. डिप्टी सीएम ने कहा है कि बैठकर हर बात का हल होता है. हमने इस बारे में सीएम मनोहर लाल से भी पहले बात कर ली है. तब कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया. अब डिप्टी सीएम से बातचीत करने दोबारा जाएंगे, उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम को समस्या तो ध्यान में है, लेकिन वो इस समस्या का कोई निवारण नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रविवार को सोनीपत में गृहमंत्री अमित शाह की रैली, हरियाणा के किसान और सरपंच करेंगे विरोध, सुरक्षा कड़ी

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज उनकी सरपंचों के साथ बात हुई है. उन्होंने तय की गई रेट लिस्ट को लेकर एचएसआर की कॉपी सरपंचों से मांगी है. उनका प्रयास है कि अगर सरपंचों की कोई समस्या है, तो उसका भी समाधान किया जाए. फतेहाबाद के भट्टू इलाके में सेम की समस्या पर भी डिप्टी सीएम ने कहा कि इसको लेकर भी सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और ड्रेन का निर्माण किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.