ETV Bharat / state

ई टेंडरिंग के विरोध में फतेहाबाद में सरपंचों ने किया रोड जाम, एंबुलेंस को दिया रास्ता - हरियाणा में सरपंचों का प्रदर्शन

ई टेंडरिंग के विरोध में हरियाणा के सरपंच आज अपने गांवों में प्रदर्शन करेंगे. इसकी के तहत फतेहाबाद में सरपंचों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया. सरपंचों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

sarpanch protest in fatehabad
sarpanch protest in fatehabad
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 1:10 PM IST

ई टेंडरिंग के विरोध में फतेहाबाद में सरपंचों ने किया रोड जाम, एंबुलेंस को दिया रास्ता

फतेहाबाद: ई टेंरिंग को लेकर हरियाणा में सरपंचों का प्रदर्शन जारी है. रविवार को फतेहाबाद में सरपंचों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया. भट्टू इलाके में चौपटा रोड जाम कर सरपंचों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान सरपंचों ने एंबुलेंस को रास्ता दिया. बता दें कि हरियाणा के सरपंच सरकार की ई टेंडरिंग प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं. जिसके चलते आज वो पूरे प्रदेश में अपने-अपने गांव में रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरपंचों का कहना है कि जबतक सरकार उनकी मांगे नहीं मान लेती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

शनिवार को रोहतक में हरियाणा के सरपंचों ने रैली की थी. जिसमें उन्होंने हरियाणा सरकार को एक सप्ताह का वक्त दिया. सरपंचों ने कहा कि इस बारे में एक सप्ताह के अंदर सरकार को कोई ठोस निर्णय करना चाहिए. सरपंच गोहाना में होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली का भी विरोध करेंगे. मुख्यमंत्री के नरवाना आगमन पर सीएम का भी विरोध किया जाएगा. दरअसल, ई टेंडरिंग प्रणाली व राइट टू रिकॉल के विरोध में प्रदेश के सभी जिलों में ब्लॉक स्तर पर बीडीपीओ ऑफिस के बाहर कई दिन से धरना दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- रोहतक में सरपंचों की रैली: 7 दिन का दिया अल्टीमेटम, अमित शाह और सीएम के कार्यक्रम का करेंगे विरोध

सरपंचों ने साफ किया है कि सात दिन बाद अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वो चंडीगढ़ या फिर दिल्ली कूच का फैसला लेंगे. सरपंच एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष रणबीर सिंह ने ई टेंडरिंग प्रणाली को प्रदेश के गांवों के विकास में बाधा बताया. उन्होंने कहा कि पहले ही 2 साल देरी से गांवों में सरपंच के चुनाव हुए हैं. अब सरकार ई टेंडरिंग प्रणाली के जरिए गांवों का विकास कार्य रोकना चाहती है. जिसे सरंपच किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे.

ई टेंडरिंग के विरोध में फतेहाबाद में सरपंचों ने किया रोड जाम, एंबुलेंस को दिया रास्ता

फतेहाबाद: ई टेंरिंग को लेकर हरियाणा में सरपंचों का प्रदर्शन जारी है. रविवार को फतेहाबाद में सरपंचों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया. भट्टू इलाके में चौपटा रोड जाम कर सरपंचों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान सरपंचों ने एंबुलेंस को रास्ता दिया. बता दें कि हरियाणा के सरपंच सरकार की ई टेंडरिंग प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं. जिसके चलते आज वो पूरे प्रदेश में अपने-अपने गांव में रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरपंचों का कहना है कि जबतक सरकार उनकी मांगे नहीं मान लेती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

शनिवार को रोहतक में हरियाणा के सरपंचों ने रैली की थी. जिसमें उन्होंने हरियाणा सरकार को एक सप्ताह का वक्त दिया. सरपंचों ने कहा कि इस बारे में एक सप्ताह के अंदर सरकार को कोई ठोस निर्णय करना चाहिए. सरपंच गोहाना में होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली का भी विरोध करेंगे. मुख्यमंत्री के नरवाना आगमन पर सीएम का भी विरोध किया जाएगा. दरअसल, ई टेंडरिंग प्रणाली व राइट टू रिकॉल के विरोध में प्रदेश के सभी जिलों में ब्लॉक स्तर पर बीडीपीओ ऑफिस के बाहर कई दिन से धरना दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- रोहतक में सरपंचों की रैली: 7 दिन का दिया अल्टीमेटम, अमित शाह और सीएम के कार्यक्रम का करेंगे विरोध

सरपंचों ने साफ किया है कि सात दिन बाद अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वो चंडीगढ़ या फिर दिल्ली कूच का फैसला लेंगे. सरपंच एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष रणबीर सिंह ने ई टेंडरिंग प्रणाली को प्रदेश के गांवों के विकास में बाधा बताया. उन्होंने कहा कि पहले ही 2 साल देरी से गांवों में सरपंच के चुनाव हुए हैं. अब सरकार ई टेंडरिंग प्रणाली के जरिए गांवों का विकास कार्य रोकना चाहती है. जिसे सरंपच किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.