फतेहाबाद: करोना के डर के चलते फतेहाबाद जिला कोर्ट में आने वाले सभी लोगों के हाथ सैनिटाइजर से साफ कराए जा रहे हैं. उसके बाद ही सभी को कोर्ट में एंट्री दी जा रही है. वकील हों या आम जनता सभी के लिए ये नियम लागू किया गया है. बार एसोसिएशन के सहयोग से जिला कोर्ट के बाहर सैनिटाइजर प्वाइंट बना दिए गए हैं. जहां पर पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है.
पहले सफाई फिर कोर्ट में एंट्री
कोर्ट में एंट्री गेट पर ही आने वाले हर व्यक्ति के हाथ पहले सैनिटाइजर से साफ कराए जाते हैं. उसके बाद ही कोर्ट में एंट्री हो रही है. वहीं जिला बार एसोसिएशन की ओर से कोरोना के डर के चलते सिर्फ अहम मामलों की सुनवाई ही की जा रही है. बाकी मामलों में अधिवक्ता आगामी तिथि कोर्ट से ले रहे हैं.
इस संबंध में जानकारी देते हुए कोर्ट ड्यूटी में तैनात सब इंस्पेक्टर रामपाल सिंह ने बताया कि कोर्ट के अंदर एंट्री करने वाले हर व्यक्ति के हाथों को पहले सैनिटाइजर से धुलवाया जा रहा है. उसके बाद ही उसे कोर्ट में एंट्री दी जा रही है. कोर्ट ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा की पूरी एहतियात बरती जा रही है.
ये भी पढ़िए: CORONA से लड़ने के लिए कैथल में बनाए गए कई आइसोलेशन वार्ड
बार एसोसिएशन के जिला प्रधान विनय शर्मा ने बताया कि वकीलों की ओर से कोरोना वायरस के चलते सिर्फ केसों पर सुनवाई की जा रही है. बाकी मामलों में अधिवक्ता आगामी तिथि ले रहे हैं. कोर्ट के बाहर सैनिटाइजेशन पॉइंट बनाया गया है. जब तक कोरोना वायरस पर नियंत्रण नहीं कर लिया जाता तब तक जिला कोर्ट में ये प्रक्रिया जारी रहेगी.