फतेहाबाद: टोहाना में सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बने राजेंद्र ठकराल ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया. जिसमें उन्होनें प्रदेश में यूनियन की भावी रणनीति से सबको अवगत करवाया. इस मौके पर उन्होनें बताया कि प्रदेश स्तर पर 13 सदस्यी कमेटी में कई जिलों के सीनियर आढ़तियों को शामिल किया गया है. ये कमेटी प्रदेश भर में व्यापारियों की हकों की अवाज उठाने का काम करेगी.
उन्होनें प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश मे सरकार की नितियों की आलोचना करते हुए कहा कि आज सरकार दोबारा टैक्स लागू कर व्यापारियों की कमर तोड़ने का काम कर रही है. उनका कहना था कि कोरोना महामारी में सब्जी मंडी व्यापारियों ने खतरे से खेल कर अपनी सेवाएं दी थी. इसके बावजूद सरकार व्यापारियों के हितों की अनदेखी कर रही है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में पहली बार सीएम और स्पीकर की गैर हाजिरी में चली सदन की कार्यवाही
ठकराल ने आगे कहा कि उनकी एसोसिएशन सरकार की ओर से लागू किए गए टैक्स का पूरजोर विरोध करती है, क्योंकि नए अध्यादेश से सब्जी मंडी आढ़ती का वजूद खतरे मे आ गया है. स्टॉक सीमा से बड़ी कंपनीयों को फायदा होगा. इसके बारे में सचेत करने के लिए एसोसिएशन की तरफ से कमेटी प्रदेश की मंडियों का दौरा करेगी.