फतेहाबाद: नगर परिषद की हाउस मीटिंग में कमीशन खोरी और वार्डों में लगने वाले बेंच को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान पार्षद वजीर जाखड़ और नगर परिषद चेयरमैन दर्शन नागपाल आपस में भिड़ गए. ये पूरा हंगामा बीजेपी विधायक दुड़ा राम के सामने हुआ.
बीजेपी विधायक दुड़ा राम के सामने हंगामा
दरअसल, विधायक दुडा राम पहली बार नगर परिषद की हाउस मीटिंग में पहुंचे थे. इस दौरान पार्षदों ने नगर परिषद के चेयरमैन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया. हाउस मीटिंग शुरू होते ही सबसे पहले नगर परिषद के एक्सईन और नगर परिषद चेयरमैन दर्शन नागपाल के बीच वार्डों में लगने वाले बेंच को लेकर हंगामा हुआ. इसी दौरान वार्ड नंबर 14 के पार्षद वजीर जाखड़ ने कमीशन खोरी का मुद्दा उठा दिया और कई अन्य पार्षद भी उनके साथ आ गए.
आपस में भिड़े पार्षद और चेयरमैन
इसके बाद पार्षद और नगर परिषद चेयरमैन दर्शन नागपाल के बीच जमकर हंगामा हुआ. बात हाथापाई तक पहुंची, इसी दौरान विधायक दुडा राम और दूसरे पार्षदों ने मामले को शांत करवाया. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए पार्षद वजीर जाखड़ ने कहा कि फतेहाबाद नगर परिषद में कुछ पार्षदों की ओर से अपनी मनमर्जी से विकास कार्य करवाए जा रहे थे. जिसका उन्होंने मीटिंग में मुद्दा उठाया.
ये भी पढ़िए: बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने ऊर्जा विभाग की बैठक ली, लटकती हुई तारों को 15 दिन में हटाने के दिए निर्देश
पार्षद ने लगाया भेदभाव का आरोप
पार्षद ने बताया कि बीजेपी विधायक दुड़ा राम पहली बार मीटिंग में पहुंचे थे. उनके सामने पार्षदों ने कमीशन खोरी और समान काम ना होने की समस्याएं रखी हैं. वहीं इस मामले में बीजेपी विधायक दुड़ा राम ने कहा कि सभी वार्डों में समान काम करवाया जाएगा.