ETV Bharat / state

फतेहाबाद नगर परिषद की मीटिंग में हंगामा, बीजेपी विधायक के सामने भिड़े चेयरमैन और पार्षद - fatehabad latest news

विधायक दुड़ा राम के सामने फतेहाबाद नगर परिषद की हाउस मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ. पार्षदों ने नगर परिषद के चेयरमैन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया.

फतेहाबाद नगर परिषद की मीटिंग में हंगामा
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 7:28 PM IST

फतेहाबाद: नगर परिषद की हाउस मीटिंग में कमीशन खोरी और वार्डों में लगने वाले बेंच को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान पार्षद वजीर जाखड़ और नगर परिषद चेयरमैन दर्शन नागपाल आपस में भिड़ गए. ये पूरा हंगामा बीजेपी विधायक दुड़ा राम के सामने हुआ.

बीजेपी विधायक दुड़ा राम के सामने हंगामा
दरअसल, विधायक दुडा राम पहली बार नगर परिषद की हाउस मीटिंग में पहुंचे थे. इस दौरान पार्षदों ने नगर परिषद के चेयरमैन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया. हाउस मीटिंग शुरू होते ही सबसे पहले नगर परिषद के एक्सईन और नगर परिषद चेयरमैन दर्शन नागपाल के बीच वार्डों में लगने वाले बेंच को लेकर हंगामा हुआ. इसी दौरान वार्ड नंबर 14 के पार्षद वजीर जाखड़ ने कमीशन खोरी का मुद्दा उठा दिया और कई अन्य पार्षद भी उनके साथ आ गए.

क्लिक कर देखें वीडियो

आपस में भिड़े पार्षद और चेयरमैन
इसके बाद पार्षद और नगर परिषद चेयरमैन दर्शन नागपाल के बीच जमकर हंगामा हुआ. बात हाथापाई तक पहुंची, इसी दौरान विधायक दुडा राम और दूसरे पार्षदों ने मामले को शांत करवाया. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए पार्षद वजीर जाखड़ ने कहा कि फतेहाबाद नगर परिषद में कुछ पार्षदों की ओर से अपनी मनमर्जी से विकास कार्य करवाए जा रहे थे. जिसका उन्होंने मीटिंग में मुद्दा उठाया.

ये भी पढ़िए: बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने ऊर्जा विभाग की बैठक ली, लटकती हुई तारों को 15 दिन में हटाने के दिए निर्देश

पार्षद ने लगाया भेदभाव का आरोप

पार्षद ने बताया कि बीजेपी विधायक दुड़ा राम पहली बार मीटिंग में पहुंचे थे. उनके सामने पार्षदों ने कमीशन खोरी और समान काम ना होने की समस्याएं रखी हैं. वहीं इस मामले में बीजेपी विधायक दुड़ा राम ने कहा कि सभी वार्डों में समान काम करवाया जाएगा.

फतेहाबाद: नगर परिषद की हाउस मीटिंग में कमीशन खोरी और वार्डों में लगने वाले बेंच को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान पार्षद वजीर जाखड़ और नगर परिषद चेयरमैन दर्शन नागपाल आपस में भिड़ गए. ये पूरा हंगामा बीजेपी विधायक दुड़ा राम के सामने हुआ.

बीजेपी विधायक दुड़ा राम के सामने हंगामा
दरअसल, विधायक दुडा राम पहली बार नगर परिषद की हाउस मीटिंग में पहुंचे थे. इस दौरान पार्षदों ने नगर परिषद के चेयरमैन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया. हाउस मीटिंग शुरू होते ही सबसे पहले नगर परिषद के एक्सईन और नगर परिषद चेयरमैन दर्शन नागपाल के बीच वार्डों में लगने वाले बेंच को लेकर हंगामा हुआ. इसी दौरान वार्ड नंबर 14 के पार्षद वजीर जाखड़ ने कमीशन खोरी का मुद्दा उठा दिया और कई अन्य पार्षद भी उनके साथ आ गए.

क्लिक कर देखें वीडियो

आपस में भिड़े पार्षद और चेयरमैन
इसके बाद पार्षद और नगर परिषद चेयरमैन दर्शन नागपाल के बीच जमकर हंगामा हुआ. बात हाथापाई तक पहुंची, इसी दौरान विधायक दुडा राम और दूसरे पार्षदों ने मामले को शांत करवाया. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए पार्षद वजीर जाखड़ ने कहा कि फतेहाबाद नगर परिषद में कुछ पार्षदों की ओर से अपनी मनमर्जी से विकास कार्य करवाए जा रहे थे. जिसका उन्होंने मीटिंग में मुद्दा उठाया.

ये भी पढ़िए: बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने ऊर्जा विभाग की बैठक ली, लटकती हुई तारों को 15 दिन में हटाने के दिए निर्देश

पार्षद ने लगाया भेदभाव का आरोप

पार्षद ने बताया कि बीजेपी विधायक दुड़ा राम पहली बार मीटिंग में पहुंचे थे. उनके सामने पार्षदों ने कमीशन खोरी और समान काम ना होने की समस्याएं रखी हैं. वहीं इस मामले में बीजेपी विधायक दुड़ा राम ने कहा कि सभी वार्डों में समान काम करवाया जाएगा.

Intro:फतेहाबाद नगर परिषद में कमीशन खोरी और वार्डो मे लगने वाले बेंच को लेकर भिड़े पार्षद और चेयरमैन, बेंच पर नगर परिषद की हाउस मीटिंग में हुआ बवाल, बीजेपी विधायक दुडा राम के सामने जमकर हुआ हंगामा, विधायक को खुद करना पड़ा मामले का बीच बचाओ, फतेहाबाद नगर परिषद में किया गया था हाउस मीटिंग का आयोजन, पहली बार पहुंचे थे बीजेपी के विधायक।Body:फतेहाबाद नगर परिषद की हाउस मीटिंग में आज कमीशन खोरी और वार्डों में लगने वाले बेंच को लेकर विवाद हुआ। जिसमें पार्षद वजीर जाखड़ और नगर परिषद चेयरमैन दर्शन नागपाल आपस में भिड़ गए। मीटिंग में पहली बार पहुंचे फतेहाबाद के विधायक दुडाराम के सामने ही इन दोनों में जमकर तू तड़ाक हुई। हाउस की मीटिंग शुरू होते ही सबसे पहले नगर परिषद के एक्सईन और नगर परिषद चेयरमैन दर्शन नागपाल के बीच वादों में लगने वाले बेंच को लेकर हंगामा शुरू हो गया। इसी दौरान वार्ड नंबर 14 के पार्षद वजीर जाखड़ ने कमीशन खोरी का मुद्दा उठा दिया और कई अन्य पार्षद भी उनके साथ आ गए। इसके बाद पार्षद और नगर परिषद चेयरमैन दर्शन नागपाल के बीच जमकर हंगामा हुआ। बात हाथापाई तक पहुंची, इसी दौरान विधायक दुडा राम और अन्य पार्षदों ने मामले को शांत करवाया। मीडिया से बातचीत करते हुए पार्षद वजीर जाखड़ ने कहा कि फतेहाबाद नगर परिषद में कुछ पार्षदों के द्वारा अपनी मनमर्जी से विकास कार्य करवाए जा रहे थे। वही नगर परिषद के ठेकेदारों को भी पहले परिषद में कमीशन देना पड़ता है और उसके बाद उन्हें ठेका मिलता है। इसी मुद्दे को आज उन्होंने उठाया। पार्षद ने बताया कि आज बीजेपी विधायक दुडाराम पहली बार मीटिंग में पहुंचे थे। उनके सामने पार्षदों ने कमीशन खोरी और समान काम ना होने की समस्याएं रखी हैं। वहीं इस मामले में बीजेपी विधायक दुड़ा राम ने कहा कि सभी वार्डों में समान काम करवाया जाएगा। आज उनके द्वारा पहली बार नगर परिषद में हाउस की मीटिंग ली गई है। पार्षदो की समस्याओं को दूर करने का प्रयास होगा।
बाईट- नगर परिषद पार्षद वजीर जाखड़
बाईट- दुडाराम बीजेपी विधायक फतेहाबादConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.