फतेहाबाद: रुक-रुक कर हो रही बारिश से जहां मौसम सर्द हो गया है तो वहीं ये बारिश कहर बनकर भी टूट रही है. बारिश ज्यादा होने की वजह से किसानों की मेहनत खराब हो रही है. तो वहीं ये बारिश फतेहाबाद के टोहाना के एक परिवार पर कहर बनकर टूटी. बारिश ज्यादा होने की वजह से मकान की छत गिर गई.
टोहाना में गिरी मकान की छत
बरसात और ओलावृष्टि की वजह से टोहाना के तांगा गली में मकान की छत गिर गई. गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त परिवार के लोग उन कमरों में मौजूद नहीं थे. वहीं छत गिरने से पीड़ित परिवार का काफी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़िए: कैथल: महिला फिल्म महोत्सव में पहुंची राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, महिलाओं को किया जागरूक
हादसे में नहीं आई किसी को चोट
तिलक राज ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ. उससे पांच मिनट पहले ही परिवार वाले घर से बाहर निकले थे. एकदम धमाका हुआ, जिसके बाद वो अंदर गए तो देखा कि मकान की छत गिर गई है.
उन्होंने बताया कि छत गिरने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. घर में टीवी और फ्रीज जैसे कई सामान थे जो छत गिरने से नष्ट हो गए. इसके साथ ही तिलकराज ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़िए: गोहाना: बेटे को केस से बाहर निकालने के लिए मां से मांगे साढ़े तीन लाख रुपये, 3 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज