फतेहाबाद: रोडवेज कर्मचारियों ने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि सरकार किसानों पर तानाशाही रवैया अपना रही है, जिसकी रोडवेज निंदा करती है.
कर्मचारी संगठनों ने गुरुवार को फतेहाबाद बस स्टैंड परिसर में एकत्रित होकर नारेबाजी की. हालांकि, फतेहाबाद में रोडवेज कर्मचारी हड़ताल पर नहीं रहे, लेकिन अधिकतर कर्मचारियों ने रोडवेज बस स्टैंड परिसर में धरना दिया और जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढे़ं- दिल्ली कूच: पानीपत टोल प्लाजा पर डाला किसानों ने डेरा, सुबह दिल्ली के लिए होंगे रवाना
रोडवेज तालमेल कमेटी के प्रधान शिव कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों पर जो तानाशाही की जा रही है रोडवेज उसकी निंदा करती है. सरकार लगातार विभागों का भी निजीकरण कर रही है, जिसके चलते कर्मचारी सरकार का विरोध कर रहे हैं. शिव कुमार ने कहा कि रोडवेज कर्मचारी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.