ETV Bharat / state

फतेहाबाद में निजीकरण के खिलाफ रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन

हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर मंगलवार को 1000 रोडवेज चालकों को सरप्लस करने में लंबित मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने फतेहाबाद में डिपो प्रधान शिव कुमार श्योराण के नेतृत्व में प्रदर्शन किया.

Roadways employees protest against privatization in Fatehabad
फतेहाबाद में निजीकरण के खिलाफ रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 10:37 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर मंगलवार को 1000 रोडवेज चालकों को सरप्लस करने में लंबित मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने फतेहाबाद में डिपो प्रधान शिव कुमार श्योराण के नेतृत्व में प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के बाद महाप्रबंधक के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन विभाग को ज्ञापन भेजा गया. इस मौके पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रदेश महासचिव सरबत सिंह पूनिया ने कहा कि प्रदेश की जनता व कर्मचारियों को लगातार हरियाणा रोडवेज में बसे बढ़ाने, खाली पड़े पदों पर पक्की भर्ती करने की मांग को दरकिनार करके सरकार कर्मचारियों को सर प्लस करके दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर कर रही है.

उन्होंने सरकार की हठधर्मिता पंजीकरण नीतियों के खिलाफ आंदोलन को और तेज करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आज ज्ञापन के माध्यम से 1000 चालकों को सर प्लस करने के आदेश रद्द करने, विभाग में किलोमीटर स्कीम में स्टेज कैरिज स्कीम 2016 रद्द करने, प्रदेश की आबादी अनुसार विभाग में 14000 सरकारी बसें शामिल करने के साथ-साथ विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर रोडवेज कर्मचारियों की मांग नहीं मानती तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सरकार के इस फैसले के पर जताई नाराजगी

फतेहाबाद: हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर मंगलवार को 1000 रोडवेज चालकों को सरप्लस करने में लंबित मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने फतेहाबाद में डिपो प्रधान शिव कुमार श्योराण के नेतृत्व में प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के बाद महाप्रबंधक के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन विभाग को ज्ञापन भेजा गया. इस मौके पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रदेश महासचिव सरबत सिंह पूनिया ने कहा कि प्रदेश की जनता व कर्मचारियों को लगातार हरियाणा रोडवेज में बसे बढ़ाने, खाली पड़े पदों पर पक्की भर्ती करने की मांग को दरकिनार करके सरकार कर्मचारियों को सर प्लस करके दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर कर रही है.

उन्होंने सरकार की हठधर्मिता पंजीकरण नीतियों के खिलाफ आंदोलन को और तेज करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आज ज्ञापन के माध्यम से 1000 चालकों को सर प्लस करने के आदेश रद्द करने, विभाग में किलोमीटर स्कीम में स्टेज कैरिज स्कीम 2016 रद्द करने, प्रदेश की आबादी अनुसार विभाग में 14000 सरकारी बसें शामिल करने के साथ-साथ विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर रोडवेज कर्मचारियों की मांग नहीं मानती तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सरकार के इस फैसले के पर जताई नाराजगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.