फतेहाबाद: गुरुग्राम में किलोमीटर स्कीम का विरोध कर रहे रोडवेज कर्मचारियों पर लाठीचार्ज और उन्हें गिरफ़्तार किए जाने के विरोध में आज फतेहाबाद में रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने 2 घंटे रोडवेज बसों का चक्का जाम कर अपना विरोध दर्ज करवाया. रोडवेज कर्मचारी बस स्टैंड के बाहर दरी बिछाकर बैठ गए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
शुभारंभ कार्यक्रम का विरोध
मीडिया से बातचीत करते हुए रोडवेज तालमेल कमेटी के सदस्य शिव कुमार ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों के विरोध के बावजूद सरकार ने किलोमीटर स्कीम के तहत आज बसों का शुभारंभ कर दिया है. गुरुग्राम में शुभारंभ कार्यक्रम का विरोध जब रोडवेज कर्मचारियों द्वारा किया गया तो पुलिस ने कर्मचारियों पर लाठीचार्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसी को लेकर आज प्रदेश भर में जिला स्तर पर रोडवेज कर्मचारियों ने 2 घंटे का चक्का जाम कर विरोध जताया है.
'रोडवेज कर्मचारियों की आवाज दबाने की हो रही कोशिश'
रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि आगामी 29 जनवरी को रोहतक में प्रदेशभर की रोडवेज कर्मचारी एकत्र होंगे और आगामी आंदोलन को लेकर बड़े ऐलान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार रोडवेज कर्मचारियों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है, कर्मचारी डटकर इसका विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: चमार महासभा के पदाधिकारियों ने बुलाई बैठक, सरकार को दी चेतावनी