फतेहाबादः हरियाणा के फतेहाबाद में स्कूल छात्रों ने रोड जाम कर दिया. हमजापुर गांव के विद्यार्थियों और गांव वालों ने बसें न रुकने की समस्या को लेकर रोड (road jam in Fatehabad) जाम किया. छात्रों ने 1 घंटे तक फतेहाबाद रतिया रोड पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया (Student protest in Fatehabad) और जमकर नारेबाजी की. छात्रों का कहना है कि गांव में रोडवेज की बसें नहीं रुकती हैं. जिसके कारण उन्हें स्कूल जाने में परेशानी होती है. बसों के न रुकने से सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल जाने वाली लड़कियों को हो रही है.
छात्राओं का कहना है कि बसें न रुकने के कारण वो समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाती. जिसके कारण उनकी हाजिरी भी पूरी नहीं हो पाती और पढ़ाई भी खराब हो रही है. छात्राओं का कहना है की मनोहर सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao Beti Padhao) का नारा तो देती है लेकिन बेटियों के स्कूल जाने में हो रही परेशानियां उनको दिखती नहीं हैं. बसों के न रुकने की समस्या को लेकर विद्यार्थियों के साथ मिलकर ग्रामीणों ने रोड जाम किया.
जिसके कारण सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. रोड जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के समस्या के समाधान के आश्वासन के बाद ग्रामीणों व छात्रों ने रोड जाम खोला. ग्रामीणों और विद्यार्थियों का कहना है कि रोडवेज की बसें उनके गांव में नहीं रुकती. इसको लेकर वह कई बार रोडवेज कर्मचारियों से बातचीत कर चुके हैं. लेकिन ड्राइवर कहते हैं कि उनके पास गांव हमजापुर में बस रोकने का परमिट नहीं है.
गांव की बेटियों ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. लेकिन रोडवेज की बसें ना रुकने के कारण बेटियां स्कूल ही नहीं पहुंच पाती तो पढ़ेंगी कहां से. शहर थाना प्रभारी के बसें रुकने का आश्वासन दिया तो ग्रामीणों ने जाम खोला. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर फिर भी बसें नहीं रुकी तो वो दोबारा रोड जाम करेंगे.
इस भी पढ़ें- भिवानी के स्कूल में तबादले के बाद बचे 2 टीचर, विरोध में उतरे छात्र और ग्रामीण