फतेहाबाद: फतेहाबाद में कोरोना वैक्सीन को लेकर हेल्थ वर्कर्स को ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी गई. गुरुवार को सीएमओ कार्यालय में डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स को करोना वैक्सीनेशन के लिए ट्रेनिंग दी गई. बता दें कि फतेहाबाद में पहले चरण में प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों के 5000 हेल्थ वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन किया गया है.
पहले चरण में इन 5000 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना की डोज दी जाएगी. वहीं अगर किसी व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन के बाद साइड इफेक्ट होता है तो उससे निपटने के लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पताल के फिजिशियन हायर किए गए हैं. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने मैनेजमेंट सेंटर बना दिए हैं. अगर किसी व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लेने के बाद साइड इफेक्ट होता है तो फिजिशियन द्वारा उसका इलाज किया जाएगा और उसे रेफर किया जाएगा.
5 हजार हेल्थ वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन
इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी सीएम डॉ. सुनीता सोखी ने बताया कि आज से डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स की ट्रेनिंग शुरू की गई है. इस कोरोना वैक्सीन ट्रेनिंग के लिए सभी ब्लॉक के एसएमओ को भी बुलाया गया है.
ये भी पढ़िए: स्पेशल रिपोर्ट: गुरुग्राम में अवैध पार्किंग बनी बड़ी समस्या, लगा रहता है लंबा जाम
उन्होंने कहा कि फतेहाबाद में पहले चरण में कोरोना वैक्सीन के लिए 5000 हेल्थ वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है. इसमें सरकारी और प्राइवेट अस्पताल के हेल्थ वर्कर्स शामिल हैं. उन्हें उम्मीद है कि 25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के दिन कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा.