फतेहाबाद: आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है. फतेहाबाद में कांग्रेस पार्टी की तरफ से उनकी जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता और पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा किए गए कार्यों की जमकर तारीफ की.
बता दें कि पहले उन्होंने राजीव गांधी की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस दौरान प्रहालद सिंह ने कहा कि आज भारत में डिजिटल इंडिया राजीव गांधी की देन. उनकी बदौलत ही युवाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ी. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने ही 18 साल की आयु वाले वर्ग को वोटिंग का अधिकार दिलवाया था.
पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह ने बताया कि राजीव गांधी की जयंती पर आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता इकठ्ठा हुए हैं. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में कई अच्छे कार्य किए हैं. उन्होंने राजीव गांधी ने ही डिजिटल इंडिया बनाने की मुहिम शुरू की जिस रास्ते पर अब हम आगे बढ़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने ही पंचायतों को कई अधिकार दिए, जिससे कि उनकी सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित हो सकें. प्रहलाद सिंह ने कहा कि राजीव गांधी को आज भी लोग उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के प्रति याद करते हैं.
ये भी पढ़ें- भारी बारिश के बाद गुरुग्राम प्रशासन का अलर्ट, जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैं अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली और गर्वित हूं कि आप मेरे पिता हैं. हम आपको आज और रोज याद करते हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी. पीएम ने कहा कि जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि.