ETV Bharat / state

बारिश बनी आफत, पानी भरने से घर छोड़ने को मजबूर इस गांव के लोग

टोहाना के गांव में बारिश के बाद तालाब के आसपास बसे घरों में पानी भर गया. पानी भरने से गांव के लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

rain water entered in tohana village
rain water entered in tohana village
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 12:51 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना उप मंडल में बारिश के कारण गांव हैदरवाला में पानी भर गया है. तालाब के किनारे बसे परिवारों पर आफत मंडराने लगी है. ओवरफ्लो होने से बारिश का पानी घरों में घुस गया है.

मकानों की बैठी नींव

पानी के कारण मकानों की नींव बैठ गई है. जिससे मकानों की दीवारों में दरारें आ गई हैं. दीवारों में आई इन दरारों से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है. तालाब किनारे बसे परिवारों ने अपने घर का सामान दूर के पड़ोसियों के घर में शिफ्ट कर दिया है. अपना घर होने के बाद भी ये परिवार बेघर हो गए हैं.

बारिश बनी आफत, देखें वीडियो

प्रशासन नहीं कर रहा सुनावई

हार साल होने वाली इस समस्या की गुहार इस गांव के लोग सरकार से लगा चुके हैं. गांव के लोगों ने ये मुद्दा कई बार ग्राम पंचायत में प्रमुखता से उठाया है. लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. तालाब में गंदगी हो रही है जिससे अब इस गांव में बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है.

ये भी पढे़ं:- 'विशाल हरियाणा' के मुद्दे पर सियासी संग्राम, भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बातों पर बिफरी बीजेपी

गांव में हो रही इस समस्या को वहां के युवा जोर-शोर से उठा रहे हैं. लोग खुद मोबाइल से वीडियो बनाकर खुद सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. लोग प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी कुछ मदद की जाए जिससे उनको इस समस्या से छुटकारा मिल सके. जब इस बारे में पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार को पता चला तो उन्होंने जल्द ही इस समस्या को सुलझाने का आश्वासन दिया है.

फतेहाबाद: टोहाना उप मंडल में बारिश के कारण गांव हैदरवाला में पानी भर गया है. तालाब के किनारे बसे परिवारों पर आफत मंडराने लगी है. ओवरफ्लो होने से बारिश का पानी घरों में घुस गया है.

मकानों की बैठी नींव

पानी के कारण मकानों की नींव बैठ गई है. जिससे मकानों की दीवारों में दरारें आ गई हैं. दीवारों में आई इन दरारों से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है. तालाब किनारे बसे परिवारों ने अपने घर का सामान दूर के पड़ोसियों के घर में शिफ्ट कर दिया है. अपना घर होने के बाद भी ये परिवार बेघर हो गए हैं.

बारिश बनी आफत, देखें वीडियो

प्रशासन नहीं कर रहा सुनावई

हार साल होने वाली इस समस्या की गुहार इस गांव के लोग सरकार से लगा चुके हैं. गांव के लोगों ने ये मुद्दा कई बार ग्राम पंचायत में प्रमुखता से उठाया है. लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. तालाब में गंदगी हो रही है जिससे अब इस गांव में बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है.

ये भी पढे़ं:- 'विशाल हरियाणा' के मुद्दे पर सियासी संग्राम, भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बातों पर बिफरी बीजेपी

गांव में हो रही इस समस्या को वहां के युवा जोर-शोर से उठा रहे हैं. लोग खुद मोबाइल से वीडियो बनाकर खुद सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. लोग प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी कुछ मदद की जाए जिससे उनको इस समस्या से छुटकारा मिल सके. जब इस बारे में पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार को पता चला तो उन्होंने जल्द ही इस समस्या को सुलझाने का आश्वासन दिया है.

Intro:टोहाना हरियाणा -
गांव हैदरवाला में बारिश से ओवर फलों हुआ तलाब का पानी लोगों के घरों में घुसा, मकान में आई दरार, रात बेघरों की तरह गुजारी, पढोसियों से घर रखा समान,लगभ्भग दो हफते पहले गा्रम सभा में पिडित परिवार उठा चुके थे समस्या। अनदेखी से गिर सकते है मकान हो सकता है हादसा। स्थानिय अधिकारियों से निराश गांव के युवाओं ने विडियों बना कर सोशल मिडिया पर किया वायरल।

Body:कल हुई बारिश उपमण्डल के गांव हैदरवाला के तालाब किनारे बसे परिवारों के आफत बन कर आई क्योकि इस बारिश से तालाब का पानी ओवरफलो होकर घरों में घुस गया। पानी साथ लगते मकानों की नींव में चले जाने से दिवारों में दरार आ गई जो साफ देखी जा सकती है। परिवार वालों ने अपने घर का सामान पढोसियों के घरों में शिफट किया व रात को ही बेघरों से जिन्दगी गुजारी। सुबह सुरज निकला पर ये परिवार मकान में घुसने से खौफ ख्खा रहे है क्योकि मकान में दरारे किसी हादसे का कारण बन सकती है। गांव वालों की माने तो उन्होनें पहले भी इस बारे में पंचायत व गा्रम सभा की बैठक में यह मुददा प्रमुखता से उठाया था कि तालाब का पानी घरों के लिए आफत है क्योकि तलाब की चारदिवारी नहीं है, तालाब की सफाई भी नहीं हुई पर कोई
कार्यवाही नहीं हुई जिसका खामियाजा भी मौसम की पहली बार में ही इन्ही पिडित परिवारों को झेलना पड़ा।

अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई न होने पर अब गांव के नौजवानों ने सोशल मिडिया पर समस्या को दर्शाता हुआ एक विडियो वायरल कर अधिकारियों के साथ सुबे के मुखयमंत्री व उपमुखयमंत्री से गुहार लगाई है कि समस्या का निदान किया जाए ताकि उनकी समस्या का स्थाई समधान हो सके। फिलहाल यह विडियों लगातार स्थानिय स्तर पर देखा जा रहा है देखना ये होगा की प्रशासन कब इनका मर्म समझ कर उनकी तकलीफ को दूर करने का कार्य करता है।
पंचायत अधिकारी के कार्यलय में न मिलने पर इस बारे में उनको फोन मामला बताया तो पंचायत अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि वो इसके बारे में जानकारी लेकर जल्द समस्या को दूर करेगे। Conclusion:bite1 - गा्रमिण गोपी, गा्रमिण राज, गा्रमिण पोला
vis11 - सोशल मिडिया पर वायरल किया गया समस्या को बताता विडियों
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.