ETV Bharat / state

मिड-डे मील गुणवत्ता पर सवाल, जांच में हो रही आनाकानी - मिड-डे मील

सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मिड-डे मील की गुणवत्ता पर सवाल उठते रहे हैं.

मिड-डे मील गुणवत्ता पर सवाल
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 7:55 AM IST

फतेहाबाद: सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मिड-डे मील की गुणवत्ता पर सवाल उठते रहे हैं. टोहाना ग्रामीण क्षेत्र चन्दडकला के सीएमसी प्रधान के मुताबिक बच्चों को घटिया क्वालिटी का खाना दिया जा रहा है.

मिड-डे मील गुणवत्ता पर सवाल

उन्होंने कहा कि केन्द्र की तरफ से ए ग्रेड का बिल भेजा जाता है जबकि यहां पर सी और डी ग्रुप का भोजन दिया जा रहा हैजिसके बारे में सीएम साहब को पत्र लिखा था.जिसकी अब तक कोई जांच नहीं हुई. जिसके बाद हम उपायुक्त महोदय से मिले. इसके बाद भी कोई नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा कि गांव में जाकर सैंपल लेने की बजाए टोहाना के खण्ड शिक्षा कार्यलय में ही सैंपल मंगवा गए.उन्होंने कहा कि चावल घटिया क्वालिटी का है सुरसरी (एक तरह का किटाणू) चल रही है.

मिड-डे मील गुणवत्ता पर सवाल

वहीं मौलिक शिक्षा अधिकारी द्रवेन्द्र सिंहने बताया उपायुक्त महोदय आदेश के अनुसार ये कार्रवाई चल रही है. सैपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे है. रिपोर्ट आने के बाद ही इसके बारे में पता चलेगा.

फतेहाबाद: सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मिड-डे मील की गुणवत्ता पर सवाल उठते रहे हैं. टोहाना ग्रामीण क्षेत्र चन्दडकला के सीएमसी प्रधान के मुताबिक बच्चों को घटिया क्वालिटी का खाना दिया जा रहा है.

मिड-डे मील गुणवत्ता पर सवाल

उन्होंने कहा कि केन्द्र की तरफ से ए ग्रेड का बिल भेजा जाता है जबकि यहां पर सी और डी ग्रुप का भोजन दिया जा रहा हैजिसके बारे में सीएम साहब को पत्र लिखा था.जिसकी अब तक कोई जांच नहीं हुई. जिसके बाद हम उपायुक्त महोदय से मिले. इसके बाद भी कोई नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा कि गांव में जाकर सैंपल लेने की बजाए टोहाना के खण्ड शिक्षा कार्यलय में ही सैंपल मंगवा गए.उन्होंने कहा कि चावल घटिया क्वालिटी का है सुरसरी (एक तरह का किटाणू) चल रही है.

मिड-डे मील गुणवत्ता पर सवाल

वहीं मौलिक शिक्षा अधिकारी द्रवेन्द्र सिंहने बताया उपायुक्त महोदय आदेश के अनुसार ये कार्रवाई चल रही है. सैपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे है. रिपोर्ट आने के बाद ही इसके बारे में पता चलेगा.

फतेहाबाद
एंकर
फतेहाबाद के टोहाना ईलाके मे मीड डे मिल आया विवादों में, जांच कमेटी पर उठे सवाल , गांव में जाकर सैंपल लेने की बजाए टोहाना के खण्ड शिक्षा कार्यलय में ही मंगवा लिए सैंपल। जांच का तरीका नहीं आ रहा गांव वालों को रास। गांव चन्दड के स्कूल सीएमसी प्रधान व अन्य गा्रमिणों की शिकायत पर हुई कार्यवाही, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल से सैंपल मंगवा कर भेजे जांच के लिए। सीएमसी प्रधान ने मीड डे मिल की गुणवत्ता को लेकर लगाए गंभीर आरोप कहा चावल में सुरसरी (एक तरह का किटाणू) है।
एंकर वाईस - मिड डे मिल व विवाद आपस में जुड से गए है । समय-समय पर इसके विभिन्न पहुलओं को लेकर शिकायते आती रहती है। ऐसा ही एक मामला टोहाना ग्रामिण क्षेत्र चन्दडकला से आ रहा है। जहां के सीएमसी प्रधान का कहना है कि यहां के स्कूल में बच्चों को बेहद ही घटिया क्वालिटी का खाना दिया जा रहा है। केन्द्र की तरफ से ए ग्रेड का बिल भेजा जाता है जबकि यहां पर सी व डी ग्रुप का भोजन दिया जा रहा है। जिसके बारे में सीएम साहब को पत्र लिखा था। जिसकी अब तक कोई जांच नहीं हुई जिसके बाद हम उपायुक्त महोदय से मिले। इसके बाद भी कोई नहीं पहुचा आज भी स्कूल में जाने की बजाए अधिकारीयों ने हमें टोहाना बुला लिया है कोई स्कूल में स्टाक चेक करने नहीं गया। चावल घटिया क्वालिटी का है सुरसरी चल रही है।  वही मौलिक शिक्षा अधिकारी द्रवेन्द्र सिंह ने बताया उपायुक्त महोदय आदेश के अनुसार यह कार्यवाही चल रही है। सैपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे है रिपोर्ट आने के बाद ही इसके बारे में पता चलेगा।
बाईट - बंशी लाल सीएमी प्रधान , 
बाईट- जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्रवेन्द्र सिह ।





ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.