फतेहाबाद: सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मिड-डे मील की गुणवत्ता पर सवाल उठते रहे हैं. टोहाना ग्रामीण क्षेत्र चन्दडकला के सीएमसी प्रधान के मुताबिक बच्चों को घटिया क्वालिटी का खाना दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि केन्द्र की तरफ से ए ग्रेड का बिल भेजा जाता है जबकि यहां पर सी और डी ग्रुप का भोजन दिया जा रहा हैजिसके बारे में सीएम साहब को पत्र लिखा था.जिसकी अब तक कोई जांच नहीं हुई. जिसके बाद हम उपायुक्त महोदय से मिले. इसके बाद भी कोई नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा कि गांव में जाकर सैंपल लेने की बजाए टोहाना के खण्ड शिक्षा कार्यलय में ही सैंपल मंगवा गए.उन्होंने कहा कि चावल घटिया क्वालिटी का है सुरसरी (एक तरह का किटाणू) चल रही है.
वहीं मौलिक शिक्षा अधिकारी द्रवेन्द्र सिंहने बताया उपायुक्त महोदय आदेश के अनुसार ये कार्रवाई चल रही है. सैपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे है. रिपोर्ट आने के बाद ही इसके बारे में पता चलेगा.