फतेहाबाद: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या मामला सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा (Sidhu Moose Wala murder case) है. पंजाब पुलिस द्वारा हर एंगल से जांच की जा रही है. अब मामले में पंजाब पुलिस ने हरिायणा के जिला फतेहाबाद से देवेंद्र उर्फ काला नाम के बदमाश को शक के आधार पर गिरफ्तार किया (Punjab Police arrested Devender from Fatehabad) है. बता दें, देवेंद्र के खिलाफ फतेहाबाद सदर थाना में 6 NDPS के मामले दर्ज है. देवेंद्र के खिलाफ पंजाब में भी 2 किलोग्राम अफीम के साथ पकड़ने का भी केस दर्ज है.
सूत्रों की माने तो जिस बोलेरो से उतरकर हत्यारों ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को गोलियां मारी थी, वो बोलेरो फतेहाबाद के नसीब ने चरणजीत सिंह नाम के शख्स को सौंपी थी. नसीब बोलेरो गाड़ी को राजस्थान के रावतसर से लेकर आया था. बताया जा रहा है कि 16 और 17 मई को देवेंद्र के पास पंजाब के रहने वाले केशव और चरणजीत सिंह फतेहाबाद पहुंचे थे. दावा किया जा रहा है कि यही चरणजीत सिंह बोलेरो लेकर फेतेहाबाद से रवाना हुआ था, जिसका इस्तेमाल मूसेवाला की हत्या में किया गया.
आपकों बता दें, 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी. इस दौरान एक बोलेरो गाड़ी का भी इस्तेमाल हुआ था, जो कि 25 मई को फतेहाबाद में रतिया चुंगी से होते हुए हंसापुर के रास्ते पंजाब गई थी. इस गाड़ी से ही मूसेवाला हत्याकांड के तार पहले फतेहाबाद, फिर सोनीपत और इसके बाद सिरसा से जुड़े हैं. बोलेरो सवार बदमाशों ने मूसेवाला की रेकी की थी और उसके मर्डर के वक्त भी गाड़ी साथ में थी.
ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला की याद में हरियाणा में बनेगा पार्क और म्यूजिक स्कूल- दिग्विजय चौटाला