फतेहाबाद/चंडीगढ़: पड़ोसी राज्य पंजाब में यूरिया की भारी किल्लत है. वहां के किसान अब हरियाणा से यूरिया ले जा रहे हैं. इसी को देखते हुए अब पंजाब एवं हरियाणा बॉर्डर को सील करने की तैयारी चल रही है. इसके लिए कृषि विभाग के कर्मचारी बॉर्डर पर पुलिस के साथ ड्यूटी करेंगे.
कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. राजेंद्र सिंह सोलंकी शुक्रवार को फतेहाबाद पहुंचे. उन्होंने यहां विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे मामले की जानकारी ली. अतिरिक्त निदेशक डॉ. सोलंकी ने बताया कि फतेहाबाद से पंजाब यूरिया ना जाए, इसके लिए बार्डर सील करने का आग्रह पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त से किया गया है.
डॉ. सोलंकी ने बताया कि हरियाणा में किसानों को यूरिया की कमी नहीं आने दी जाएगी. अगर विक्रेता यूरिया के साथ कोई कीटनाशक दवाई जबरन देता है या यूरिया की कालाबाजारी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- अंबाला से पंजाब अवैध रूप से भेजी जा रही यूरिया पकड़ी