फतेहाबाद: अभिभावकों की परेशानी को समझते हुए फीस माफी को लेकर प्राइवेट स्कूल भी आगे आने लगे हैं. फतेहाबाद के दो प्राइवेट स्कूलों ने साझा प्रेस वार्ता कर स्कूल की फीस आधी और एक तिहाई करने का एलान किया. प्राइवेट स्कूल संचालकों ने बताया कि जब तक ऑनलाइन क्लास जारी रहेगा. तब तक अभिभावकों को फीस में राहत दी जाएगी.
फतेहाबाद के स्कॉलर हाई स्कूल में हुई प्रेसवार्ता के दौरान स्कॉलर स्कूल और टैगोर स्कूल के मालिक शैलेन भास्कर ने बताया कि अभिभावकों की मजबूरी को समझते हुए उन्होंने अपने स्कूल की फीस आधी और एक तिहाई करने का निर्णय लिया है. सीबीएसई पैटर्न के अंतर्गत चलने वाले स्कॉलर स्कूल की फीस में एक तिहाई छूट दी जाएगी. वहीं हरियाणा बोर्ड के अंतर्गत चलने वाले टैगोर स्कूल में अभिभावकों को आधी फीस ही अदा करनी होगी.
उन्होंने बताया कि ये फैसला तब तक लागू रहेगा. जब तक की ऑनलाइन क्लास चल रही है और कोरोना काल जारी है. शैलेन भास्कर ने कहा कि कोरोना काल के चलते आम नागरिकों की मजबूरी हम समझते हैं. इसलिए स्कूल प्रबंधन के द्वारा यह फैसला लिया गया है.
गौरतलब है कि, कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन में कई अभिभावकों की नौकरी चली गई. तो कई अभिभावकों का धंधा चौपट हो गया. कोरोना काल में हुई इस परेशानी को देखते हुए अभिभावकों ने सीएम से मांग की कि कोरोना महामारी के दौरान उनसे फीस ना ली जाए. जिसके बाद सरकार ने सभी प्राइवेट स्कूलों से फीस नहीं लेने की अपील की. अब फतेहाबाद में प्राइवेट स्कूलों ने भी आगे आकर अभिभावकों को राहत दी है.
ये भी पढ़ें: पानीपत: कोरोना के चलते त्यौहारों पर बाजारों से रौनक गायब