फतेहाबाद: फतेहाबाद में पहली कक्षा से पांचवी तक के बच्चों के स्कूल खोलने की मांग को लेकर प्राइवेट स्कूल संघ के बैनर तले प्राइवेट स्कूल संचालकों ने प्रदर्शन किया. नारेबाजी करते हुए स्कूल संचालक फतेहाबाद के लघु सचिवालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम फतेहाबाद के डीसी को ज्ञापन सौंपा.
फतेहाबाद के डीसी ने स्कूल संचालकों को भरोसा दिलाया कि जल्द इस मामले में सरकार से बातचीत करके स्कूल खुलवाए जाएंगे. प्राइवेट स्कूल संघ के जिला प्रधान विजय निर्मोही ने बताया कि स्कूल संचालकों की ओर से मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा गया है.
ये भी पढ़िए: वायरल वीडियो: आस्था के नाम पर पानी को गंदा करना कितना सही?
उन्होंने कहा कि ज्ञापन में ये मांग की गई है कि हरियाणा में कक्षा पहली से पांचवीं तक के स्कूलों को भी खोला जाए. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि छोटे बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पाते. अगर सरकार अब स्कूल खोल देती है तो 1 महीना पढ़ाई कराने के बाद बच्चों के पेपर ले लिए जाएंगे. अगर ऐसा नहीं किया गया तो कई बच्चों का एक साल खराब हो जाएगा.