फतेहाबाद: अब टोहाना में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के घर या संस्थान के बाहर चिन्हित किए जाने वाले पर्चे या पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. लॉकडाउन के बाद अनलॉक में कई तरीकों में बदलाव किया गया है.
बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य विभाग कोरोना से जंग लड़ने के तरीके जहां अलग थे, वहीं कोरोना अनलॉक में ये तरीके बिल्कुल अलग नजर आ रहे हैं. लेकिन कोरोना अनलॉक में कोरोना से स्वास्थ्य विभाग की लड़ाई अभी भी जारी है. कोरोना लॉकडाउन की बात करें तो उस दौरान जहां पहले कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद उस पूरे गली मोहल्ले को सील कर दिया जाता था.
अब नए नियमों के मुताबिक इसमें एकदम बदलाव के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग को उच्चतर विभाग से मिले निर्देशों के अनुसार अब कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के घर या संस्थान के बाहर चयनित किए जाने वाले पोस्टर या पर्चे नहीं लगेंगे. निर्देश ये भी हैं कि अगर इस तरह के कोई भी पोस्टर या पर्चे किसी के निवास या संस्थान के बाहर लगाए गए हैं तो उन्हें तुरंत प्रभाव से उतार दिया जाए.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: रादौर में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते दो लोग गिरफ्तार
इसके अलावा शहर में सैंपलिंग की गति को भी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए टोहाना से सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर हरविंदर सागु ने बताया कि उनके पास उत्तर विभाग से निर्देश प्राप्त हो चुके हैं जिसके आधार पर आप स्वास्थ्य विभाग उन्हें धरातल पर उतारने में लगा हुआ है.