फतेहाबाद: थाना स्टाफ ने कुक रामस्वरूप के रिटायरमेंट को कभी नहीं भुलने वाला बना दिया.
सिटी थाना के रसोईघर में 40 साल से रामस्वरूप कुक के पद पर तैनात थे. रामस्वरूप की गुरुवार को रिटायरमेंट होनी थी. इस मौके को यादगार बनाने के लिए शहर थाना के स्टाफ ने निर्णय लिया कि वह कुक के विदाई समारोह में अपने हाथों से भोजन बनाएंगे.
स्टाफ ने कुक के लिए खुद खाना बनाया.
पहले कुक को खिलाया इसके बाद दूसरे कर्मचारियों ने भोजन किया. वहीं स्टाफ ने कुक को नए कपड़े और जूते आदि पहनाए. बाद में एसएचओ रिछपाल सिंह खुद जिप्सी को चलाकर ले गए और कुक को उसके घर तक छोड़ा.
इस मौके पर कुक रामस्वरूप ने कहा कि वह इस दिन को कभी नहीं भूल पाऊंगा.