ETV Bharat / state

थाने में कुक के रिटायरमेंट को बनाया यादगार, पुलिसकर्मियों ने खुद खाना बना के खिलाया - police staff celebrate cook retirement

थाना स्टाफ ने कुक रामस्वरूप के रिटायरमेंट को कभी नहीं भुलने वाला बना दिया.

खाना बनाते पुलिसकर्मी
author img

By

Published : Feb 3, 2019, 12:02 AM IST

फतेहाबाद: थाना स्टाफ ने कुक रामस्वरूप के रिटायरमेंट को कभी नहीं भुलने वाला बना दिया.

सिटी थाना के रसोईघर में 40 साल से रामस्वरूप कुक के पद पर तैनात थे. रामस्वरूप की गुरुवार को रिटायरमेंट होनी थी. इस मौके को यादगार बनाने के लिए शहर थाना के स्टाफ ने निर्णय लिया कि वह कुक के विदाई समारोह में अपने हाथों से भोजन बनाएंगे.
स्टाफ ने कुक के लिए खुद खाना बनाया.

पहले कुक को खिलाया इसके बाद दूसरे कर्मचारियों ने भोजन किया. वहीं स्टाफ ने कुक को नए कपड़े और जूते आदि पहनाए. बाद में एसएचओ रिछपाल सिंह खुद जिप्सी को चलाकर ले गए और कुक को उसके घर तक छोड़ा.

इस मौके पर कुक रामस्वरूप ने कहा कि वह इस दिन को कभी नहीं भूल पाऊंगा.

फतेहाबाद: थाना स्टाफ ने कुक रामस्वरूप के रिटायरमेंट को कभी नहीं भुलने वाला बना दिया.

सिटी थाना के रसोईघर में 40 साल से रामस्वरूप कुक के पद पर तैनात थे. रामस्वरूप की गुरुवार को रिटायरमेंट होनी थी. इस मौके को यादगार बनाने के लिए शहर थाना के स्टाफ ने निर्णय लिया कि वह कुक के विदाई समारोह में अपने हाथों से भोजन बनाएंगे.
स्टाफ ने कुक के लिए खुद खाना बनाया.

पहले कुक को खिलाया इसके बाद दूसरे कर्मचारियों ने भोजन किया. वहीं स्टाफ ने कुक को नए कपड़े और जूते आदि पहनाए. बाद में एसएचओ रिछपाल सिंह खुद जिप्सी को चलाकर ले गए और कुक को उसके घर तक छोड़ा.

इस मौके पर कुक रामस्वरूप ने कहा कि वह इस दिन को कभी नहीं भूल पाऊंगा.

फतेहाबाद
बजट के अंदर किसानों को सरकार के द्वारा जो सालाना 6 हजार पेंशन देने की बात की गई है। उससे अधिकतर किसान खुश हैं, लेकिन किसानों का कहना है कि पेंशन की राशि काफी कम है। किसानों का कहना है कि मौसम की मार के चलते उनकी फसल खराब हो जाती है, जिसके चलते 10 से 15 हजार वार्षिक पेंशन कम-से-कम निर्धारित सरकार की ओर से की जानी चाहिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.