फतेहाबाद: टोहाना में पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से एक 12 बोर की बंदूक और 16 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद के सरकारी स्कूल में घुसकर जेबीटी अध्यापक की हत्या, आरोपी फरार
डीएसपी बिरम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टोहाना के गांव हसेवाला के पास जब देर रात पुलिस गश्त पर थी तभी उन्होंने एक युवक को शक के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक बंदूक और 16 जिंदा कारतूस बरामद हुए. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे बंदूक रखने का शोक है इसलिए वो उसे लेकर गांव में घूम रहा था.
ये भी पढ़ें: टोहाना: लूट की योजना बनाते 3 शातिर अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार
डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास बंदूक का लाइसेंस नहीं था और इसलिए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं डीएसपी ने ये भी बताया कि टोहाना में कोई भी युवक शोकिया तौर पर अपने पास कोई भी हथियार रखेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने मीडिया के माध्य से इलाके के युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि वो अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें और गलत रास्तों पर न चले.