ETV Bharat / state

पीएम की रैली के लिए उजाड़ दी झुग्गी, विरोध करने पर पुलिस ने चलाई लाठियां

हरियाणा में पीएम मोदी की रैली को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसी के तहत विभाग ने सैकड़ों झुग्गियों को साफ करवा दिया. इतना ही नहीं विरोध करने पर उन पर लाठीचार्ज भी किया गया.

author img

By

Published : May 2, 2019, 7:31 PM IST

Updated : May 2, 2019, 7:53 PM IST

पुलिस ने 100 से अधिक झुग्गियां करवाई खाली

फतेहाबाद: 8 मई को जिले में होने वाली पीएम मोदी को रैली को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. इसी कड़ी में जिले की 100 से अधिक झुग्गियों को संबंधित विभाग ने जबरन खाली करवा दिया.

विरोध करने पर भांजी लाठियां
वहीं झुग्गियों में रहने वाले लोगों का आरोप है कि पुलिस ने कहा कि तुरंत झुग्गी खाली करो, जब इसका विरोध किया तो पुलिस ने लाठियां चला दी.

पुलिस ने लोगों पर लाठियां चलाकर खाली कराई झुग्गियां

ये भी पढ़ें 4 मई को गुरुग्राम आएंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी

'सरकार ने नहीं ली कोई सुध'
इस दौरान झुग्गी के लोगों ने बताया कि 15 साल से किसी सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ली. लेकिन नेता लोग वोट मांगने के लिए हर बार आ जाते हैं.

झुग्गी में रहने वाले लोगों ने बयां किया दर्द

'चौकीदार चोर' के लगे नारे
वहीं जब कांग्रेस को इस बात का पता चला, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इतना ही नहीं मौके पर चौकीदार चोर के नारे भी लगाए गए.

फतेहाबाद: 8 मई को जिले में होने वाली पीएम मोदी को रैली को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. इसी कड़ी में जिले की 100 से अधिक झुग्गियों को संबंधित विभाग ने जबरन खाली करवा दिया.

विरोध करने पर भांजी लाठियां
वहीं झुग्गियों में रहने वाले लोगों का आरोप है कि पुलिस ने कहा कि तुरंत झुग्गी खाली करो, जब इसका विरोध किया तो पुलिस ने लाठियां चला दी.

पुलिस ने लोगों पर लाठियां चलाकर खाली कराई झुग्गियां

ये भी पढ़ें 4 मई को गुरुग्राम आएंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी

'सरकार ने नहीं ली कोई सुध'
इस दौरान झुग्गी के लोगों ने बताया कि 15 साल से किसी सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ली. लेकिन नेता लोग वोट मांगने के लिए हर बार आ जाते हैं.

झुग्गी में रहने वाले लोगों ने बयां किया दर्द

'चौकीदार चोर' के लगे नारे
वहीं जब कांग्रेस को इस बात का पता चला, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इतना ही नहीं मौके पर चौकीदार चोर के नारे भी लगाए गए.








फतेहाबाद (हरियाणा) :

हैडलाइन : फतेहाबाद में पीएम मोदी की रैली के लिए 100 से अधिक झुग्गियां साफ, झुग्गी वालों का आरोप- सुबह से भूखे हैं और पुलिस ने लाठियां चलाईं, कांग्रेस ने मामला लपक झुग्गी वालों से लगवाए ’चौकीदार चोर है’ के नारे

एंकर :  फतेहाबाद में पीएम मोदी की रैली के लिए 100 से अधिक झुग्गियां साफ, झुग्गी वालों का आरोप- सुबह से भूखे हैं और पुलिस ने लाठियां चलाईं, 15 साल हो गए किसी सरकार ने नहीं ली सुध, लोग बोले- 15 साल से किसी सरकार ने नहीं ली सुध, वोट मांगने हर बार आ जाते हैं, पीएम मोदी से किया सवाल- क्या गरीबों के वोट मोदी को नहीं चाहिए जो हमे उजाड़ा जा रहा है, कांग्रेस ने मामला लपक झुग्गी वालों से लगवाए ’चौकीदार चोर है’ के नारे, कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने मौके पर पहुंचकर लगवाए नारे, डीएसपी बोले सुरक्षा की दृष्टि से हटवाई गई है झुग्गियां, नही किया कोई लाठीचार्ज।

वॉइस : फतेहाबाद में 8 मई को होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के लिए फतेहाबाद प्रशासन ने 100 से अधिक जोगिया जबरन हटवा दी है झुग्गियों में रहने वाले लोगों का आरोप है कि प्रशासन और पुलिस ने तुरंत जोगिया खाली करने के लिए कहा और हाथों हाथ जोगिया नहीं खाली करने पर लाठियां चलाईं लोगों का आरोप है कि जोगिया खाली करने के लिए उन्हें किसी प्रकार का कोई नोटिस या समय नहीं दिया गया भूखे प्यासे रहकर सुबह से ही सभी जोगी वासी अपना सामान बांधने में जुट गई जोगी वासी धनीराम ने बताया कि 15 साल से किसी सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ली लेकिन नेता लोग वोट मांगने के लिए हर बार आ जाते हैं पीएम मोदी की रैली को लेकर मनीराम ने कहा कि 8 मई को पीएम मोदी की रैली के लिए प्रशासन और पुलिस ने जबरन उनकी जोगिया हटवा ही है और उनके ऊपर लाठियां चलाएं पानी राम ने सवाल किया कि गरीबों को उजाड़ कर नेता लोग रैली कर रहे हैं क्या मोदी को गरीबों के वोट नहीं चाहिए वहीं दूसरी तरफ पुलिस की लाठियों के हमले से घायल महिला ने आरोप लगाया कि सुबह सवेरे पुलिस वालों ने आकर उनके साथ खाली करवाने की जबरदस्ती की और समय मांगने पर उन पर लाठियां चलाईं महिला ने आरोप लगाया कि लाठी उसके हाथ में लगी और उसकी जोगी जबरदस्ती खाली करवाई गई झुग्गी वासियों का आरोप है कि इस तरह गरीबों के उजाड़ कर गरीबों के वोट किसी नेता को नहीं मिलने वाले। वही इस मामले मे डीएसपी धर्मबीर सिंह पुनियां से बात की गई तो उन्होने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिगत झुग्गियां हटवाई गई है। उन्होने कहा कि पुलिस की ओर से कोई लाठीचार्ज नही किया गया है।

वॉइस : वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी की रैली को लेकर फतेहाबाद में गरीबों की झुग्गियां जबरदस्ती खाली करवाने का मामला कांग्रेस ने हाथों हाथ लपक लिया। कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेता मौका स्थल पर पहुंचे और झुग्गी वासियों को साथ लेकर मौके पर ’चौकीदार चोर है’ के नारे लगवा दिए। झुग्गी वासियों ने भी कांग्रेस को अपना सुख दुख का साथी समझते हुए स्थानीय नेताओं के साथ चौकीदार चोर है के नारे पूरे जोरों से लगा दिए।

बाईट : नरेश, झुग्गीवासी।

बाईट : भानीराम, झुग्गीवासी।

बाईट : झुग्गीवासी पीडित महिला।

बाईट : झुग्गीवासी पीडित महिला।

Last Updated : May 2, 2019, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.