फतेहाबाद: संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया है. किसानों के भारत बंद को लेकर टोहाना की पेस्टिसाइड एसोसिएशन ने भी बड़ा फैसला लिया है. पेस्टिसाइड एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि 26 मार्च को पेस्टिसाइड की सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा.
एसोसिएशन के सचिव मनप्रीत सिंह ने कहा कि टोहाना में उनकी यूनियन के सभी सदस्यों ने इकट्ठे होकर किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि भारत बंद के दिन टोहाना में भी पेस्टिसाइड और फर्टिलाइजर की दुकानों को बंद रखा जाएगा.
ये भी पढे़ं- फोगाट खाप सड़क तो सांगवान खाप रोकेगा रेल मार्ग, भारत बंद को लेकर रणनीति तैयार
मनप्रीत सिंह का कहना है कि हमारा व्यवसाय किसानों के साथ जुड़ा हुआ है. अगर किसानों को ही खत्म कर दिया जाएगा तो हम क्या करेंगे. मनप्रीत सिंह ने कहा कि अगर भारत बंद के दिन कोई भी अपनी पेस्टिसाइड की दुकान खोलेगा तो उसपर 1100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.