ETV Bharat / state

फतेहाबादः पहली बारिश में ही 'पानी-पानी' हुए प्रशासन के दावे, गलियों में लबालब भर गया पानी - गंदगी से परेशान लोग

जिले की गीता कॉलोनी में इन दिनों लोग दोहरी परेशानियों से जूझ रहे हैं. एक तरफ गली का निर्माण कार्य आधा-अधूरा है. तो दूसरी तरफ बरसात ने इनकी परेशानी बढ़ा दी है.

दोहरी परेशानियों से जूझ रहे लोग
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 6:15 PM IST

फतेहाबाद: विकास की बहार किसी के लिए भी आफत बन सकती है. ये नजारा है टोहाना के गीता कॉलोनी का. जहां कई जगह नाला आधा-अधूरा है, तो कई जगह जाम पड़ा हुआ है. हल्की सी बारिश होते ही इन नालों के आसपास रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है.

क्लिक कर देखें वीडियो

गंदगी से लोगों का जीवन हुआ मुश्किल
यहां के लोग इस उम्मीद में थे कि अगर गली निर्माण हो गया तो उनका जीवन सुलभ हो जाएगा. लेकिन इनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया और इनका जीवन और मुश्किलों भरा हो गया. गली निमार्ण अधर में लटक गया और बारिश ने समस्या को दोगुना कर दिया. आलम ये है कि लोग बारिश में अपने घर से निकलने में भी डरने लगे हैं. जल जमाव से बीमारी का भी खतरा लोगों पर मंडराने लगा है. कॉलोनी के लोगों का कहना है लाख शिकयतों के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

नहीं हो रही कोई कार्रवाई
वहीं इस बारे में जब नगर पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सेठी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सूचना दी जा चुकी है पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

फतेहाबाद: विकास की बहार किसी के लिए भी आफत बन सकती है. ये नजारा है टोहाना के गीता कॉलोनी का. जहां कई जगह नाला आधा-अधूरा है, तो कई जगह जाम पड़ा हुआ है. हल्की सी बारिश होते ही इन नालों के आसपास रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है.

क्लिक कर देखें वीडियो

गंदगी से लोगों का जीवन हुआ मुश्किल
यहां के लोग इस उम्मीद में थे कि अगर गली निर्माण हो गया तो उनका जीवन सुलभ हो जाएगा. लेकिन इनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया और इनका जीवन और मुश्किलों भरा हो गया. गली निमार्ण अधर में लटक गया और बारिश ने समस्या को दोगुना कर दिया. आलम ये है कि लोग बारिश में अपने घर से निकलने में भी डरने लगे हैं. जल जमाव से बीमारी का भी खतरा लोगों पर मंडराने लगा है. कॉलोनी के लोगों का कहना है लाख शिकयतों के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

नहीं हो रही कोई कार्रवाई
वहीं इस बारे में जब नगर पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सेठी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सूचना दी जा चुकी है पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

Intro:गली का अधुरा निर्माण बारिश में बना समस्या, नागरिकों ने दी जाम लगाने की धमकी। अधुरा गली निमार्ण गीता कॉलानी वासियों के बना सिरदर्द, बारिश ने समस्या को किया दुगना, मेनहोल में बना पानी,सिरवरेज का खुला ढक्कन खतरे की घण्टी, समस्या का हल नही हुआ तो करेगे रोड जाम। सभी संबधित अधिकारियों को कर चुके है सुचित। किसी जानमाल का नुकसान हुआ तो करवाएगे ठेेकेदार व नगरपरिषद के कर्मी के खिलाफ करवाएगे एफआईआर दर्ज - पार्षद प्रतिनिधी सुरेश सेठी। Body:विकास की बहार भी किसी के लिए आफत बन सकती है क्या जी हां ऐसा हो रहा है टोहाना की गीता कॉलोनी निवासियों के साथ जहंा पर गली निर्माण के बाद उममीद थी कि जीवन कुछ सुलभ होगा पर हुआ उसका उल्टा। गली में दिक्कत बढ गई क्योकि गली निमार्ण अधर में लटक गया बारिश ने समस्या को दुगना कर दिया। आज बारिश में लोग घर से बाहर अपने दिनचर्या के लिए निकलने में भी डरने लगे है। मोहल्लावासी संतोष, बोती व अंजली सिंगला ने बताया कि उनकी समस्या से उनका जीवन दुभर हो गया है। कही कोई सुनवाई नहीं हो रही। रिश्तेदार भी यहां आने से कतराने लगे है। दैनिक कार्यो के साथ-साथ पशुओं के लिए चारा लाने में दिक्कत आती है। बारिश का पानी दिवारों में सेंध लगा रहा है। निर्माण अधर में लटके मेनहोल खुले है कई लोग यहंा चोटिल भी हो चुके है। बारिश की वजह से हटाया गया सिवरेज होल का ढक्कन भी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है।
वही इस बारे में नगरपार्षद प्रतिनिधी सुरेश सेठी का कहना है सभी अधिकारियों को सुचना दी जा चुकी है पर समस्या का कोई हल नहीं हो रहा। अगर इस बीच कोई जान-माल का नुकसान होता है वो संबधित ठेकेदार व नगरपरिषद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा कर कानुनी कार्यवाही करेगे। Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट
9729699115
babanaval@gmail.com

विजुवल -
bite1- सुरेश सेठी पार्षद प्रतिनिधिी
bite2 बोती,
bite3_अंजली सिंगला,
bite4_संतोष देवी,
vis 1 - खुले मैन हॉल, सिवरेज हाल, बारिश का जमा पानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.