फतेहाबाद: शनिवार को हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली जिला फतेहाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिग्विजय चौटाला के 'ठाठ' वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी. देवेंद्र बबली ने कहा कि जिसके पास सत्ता की चाभी ज्यादा होती है, वो अपने मेनिफेस्टो और घोषणाओं को पूरा कर पाता है. उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि हरियाणा का हर व्यक्ति ठाठ करे और यही पार्टी की भी सोच है.
पंचायत मंत्री ने कहा कि सरकार शहरीकरण को बढ़ावा दे रही है और चाहती है कि हरियाणा के हर गांव में अच्छी से अच्छी मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके. मीडिया से बातचीत करते हुए देवेंद्र बबली ने जजपा नेता दिग्विजय चौटाला के 'ठाठ' वाले बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि हरियाणा के हर व्यक्ति 'ठाठ' करें. हालांकि गठबंधन की चाभी जिसके पास 100 प्रतिशत होती है, वह अपने मेनिफेस्टो और घोषणाओं को तेजी से पूरा कर पाता है. उन्होंने कहा कि मजबूती के साथ उनका गठबंधन प्रदेश में चल रहा है और लगातार विकास के प्रयास किए जा रहे हैं.
भिवानी में एक कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय चौटाला ने कहा था कि इस सरकार में वो ठाठ नहीं है जो कभी देवीलाल की सरकार में हुआ करता था. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारे पास केवल 10 सीटें हैं. अगर देवीलाल वाला ठाठ चाहिए तो जेजेपी को 46 सीटें जिताइये. दिग्विजय ने कहा कि आप दुष्यंत को 46 सीटों के आंकड़े से आजमा रहे हैं.
देवेंद्र बबली ने पहलवानों के मुद्दे पर कहा कि वो चाहते हैं कि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझा दिया जाए. उन्होंने कहा कि पहलवान हमारे देश की शान हैं. इस मामले को बैठकर निपटाना चाहिए. यही सभी के लिए बेहतर है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा भी खाप पंचायतों से अपील की गई है, कि इस मामले का जल्द निपटारा किया जाए. उन्होंने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें- दिग्विजय चौटाला बोले- अगर और ठाठ चाहिए तो जेजेपी की झोली में डालिए 46 सीटें