फतेहाबाद: टोहाना में सड़क निर्माण अधर में रहने के कारण एक ट्रक पलट गई. गनीमत रही की ये ट्रक नहर में नहीं गिरी. ट्रक चालक ने बताया कि इस हादसे में करीब 45 हजार का नुकसान हुआ है.
निर्माणाधीन सड़क पर पलटा ट्रक
शहर के टोहाना संगम रोड़ का निर्माण कार्य अधर में लटकनें से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को सड़क में गड्डे ज्यादा होने के कारण एक ट्रक पलट गया जिसमें चालक बाल-बाल बच गया. वहीं एक और जानकारी भी सामने आई है कि एक बुजुर्ग भी स्कूटी सहित गड्डे में गिर गया था.
कई दिनों से अधर में लटका है सड़क निर्माण कार्य
इस हादसों को देखकर यहां के स्थानीय लोग भय के साये में है. उन्होनें सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग की है, ताकि हादसों में कमी लाई जा सके. बताया जा रहा है कि मंगलवार को एक ट्रक टोहाना से अकांवाली के लिए जा रहा था. संगम रोड़ पर मिट्टी का ढेर होने के चलते वह पलट गया. इस दौरान चालक अशोक कुमार बाल बाल बच गया.
सड़क किनारे है नहर
ट्रक चालक अशोक कुमार के अनुसार मिट्टी का ढेर होने से यह ट्रक पलटा है. उसने बताया कि साथ में भाखड़ा नहर लगती है जिसके चलते बड़ा हादसा भी हो सकता था. वहीं दोपहर करीब एक बजे एक बुजुर्ग अपनी बहन के साथ स्कूटी पर पंजाब के लिए जा रहा था. तभी सड़क में स्कूटी फिसल गई जिससे वे बाल-बाल बच गए.
ये भी जाने- भिवानी में वेटरन्स डे पर शहीदों को किया गया याद, उपायुक्त ने दी श्रद्धांजलि
नगर परिषद ने दिया सड़क निर्माण का आश्वासन
इस दौरान अनेक राहगीर इकठ्ठा हो गए और कहा कि पहले खानक बंद होने का बहाना बनाकर कार्य को बंद कर दिया गया है. जिसा खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है. वहीं नगर परिषद का कहना है कि ये कार्य जल्द ही हो जाएगा.