फतेहाबाद: कोरोना वायरस के डर के चलते शिक्षा विभाग के द्वारा सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की 31 मार्च तक छुट्टियां कर दी गई हैं. शिक्षा विभाग के निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश इसको लेकर जारी कर दिया है.
जिसके बाद शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को उसके बारे में जानकारी दे दी. शिक्षा विभाग का कहना है कि अगर कोई स्कूल इसकी उल्लंघना करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी शशि प्रकाश ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेश आ चुके हैं. सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टियां 31 मार्च तक की गई हैं.
वहीं जिन स्कूलों में परीक्षाएं अभी चल रही है, वही स्कूल खुले रह सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों को ये आदेश दे दिए गए हैं. करोना के डर से शिक्षा विभाग ने ये निर्णय लिया है.
ये भी पढें- हरियाणा में किसी भी कार्यक्रम में 200 से ज्यादा लोग नहीं हो सकेंगे एकत्रित