ETV Bharat / state

इनेलो सुप्रीमो का बड़ा बयान, बोले- 'किसानों ने कहा तो दोबारा इस्तीफा देंगे अभय चौटाला'

author img

By

Published : Nov 6, 2021, 10:24 PM IST

इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला (op chautala) ने ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला की जीत के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसान अगर कहेंगे तो अभय चौटाला (abhay chautala) दोबारा इस्तीफा देंगे.

op chautala
op chautala

फतेहाबाद: इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला (op chautala) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर किसानों ने कहेंगे तो उनके समर्थन में अभय चौटाला (Abhay Chautala) दोबारा इस्तीफा देंगे. इससे पहले भी किसानों के कहने पर ही अभय चौटाला ने विधायक पद से इस्तीफा था और अब भी वे किसानों के कहे से बाहर नहीं हैं. किसान कहेंगे तो वे फिर से इस्तीफा दें देंगे. ओमप्रकाश चौटाला शनिवार को फतेहाबाद की जाट धर्मशाला में लोगों से मिलने पहुंचे थे.

उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी किसानों के संघर्ष में उनके साथ है. वे स्वयं और अभय चौटाला किसानों के बीच जाएंगे और यदि किसान चाहेंगे तो दोबारा इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो वर्कर्स ने जी तोड़ मेहनत की, जिसके बल पर चुनाव में जीत मिली और अब आगामी विधानसभा चुनाव में भी इसी प्रकार वर्कर्स मेहनत करेंगे.

सुनिए इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला का बयान

ऐलनाबाद उपचुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इनेलो का वोट भी बढ़ा है, सरकार ने हर नाजायज हथकंडा इस उपचुनाव में अपनाया, खुलेआम पैसे चले, सरकारी तंत्र का खुला दुरुपयोग किया गया. गांवों में पुलिस छावनियां बना दी, इसके बावजूद लोगों ने सरकार के लोगों को गांवों में घुसने तक नहीं दिया.

उन्होंने कहा कि खाद ही नहीं आज रसोई गैस सहित सभी जनता के उपयोग की चीजें मिल नहीं रही, किसानों को फसलों के दाम कम मिल रहे हैं और फसलों से बनने वाले प्रोडेक्ट के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनेलो वर्कर जनता से जुड़े रहेंगे और उनके दुख-सुख में शामिल होंगे. पूर्व वित्तमंत्री प्रो.संपत सिंह के इनेलो से बढ़ती नजदीकियों के सवाल को वे टालते नजर आए और कहा कि पुराने साथी वापस इनेलो में आ रहे हैं, जिसका जो मन करेगा, वो करेगा.

ये भी पढ़ें- किसानों के द्वारा बीजेपी-जेजेपी नेताओं का विरोध जारी, अब महिलाएं संभालेंगी कमान, जानिए क्या होगा पार्टी का रूख

बता दें कि, हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव (ellenabad by poll) में इनेलो के अभय चौटाला ने जीत दर्ज की है. बीजेपी-जेजेपी गठबंधन प्रत्याशी गोविंद कांडा (Govind Kanda) दूसरे नंबर पर रहे. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार पवन बेनीवाल (Pawan Beniwal) अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए. बीते मंगलवार को आए नतीजों में अभय चौटाला को जहां 65,897 वोट मिले वहीं गोविंद कांडा को 59,189 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के पवन बेनीवाल को 20,857 वोट मिले. बीती 30 अक्टूबर को ऐलनाबाद सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

फतेहाबाद: इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला (op chautala) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर किसानों ने कहेंगे तो उनके समर्थन में अभय चौटाला (Abhay Chautala) दोबारा इस्तीफा देंगे. इससे पहले भी किसानों के कहने पर ही अभय चौटाला ने विधायक पद से इस्तीफा था और अब भी वे किसानों के कहे से बाहर नहीं हैं. किसान कहेंगे तो वे फिर से इस्तीफा दें देंगे. ओमप्रकाश चौटाला शनिवार को फतेहाबाद की जाट धर्मशाला में लोगों से मिलने पहुंचे थे.

उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी किसानों के संघर्ष में उनके साथ है. वे स्वयं और अभय चौटाला किसानों के बीच जाएंगे और यदि किसान चाहेंगे तो दोबारा इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो वर्कर्स ने जी तोड़ मेहनत की, जिसके बल पर चुनाव में जीत मिली और अब आगामी विधानसभा चुनाव में भी इसी प्रकार वर्कर्स मेहनत करेंगे.

सुनिए इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला का बयान

ऐलनाबाद उपचुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इनेलो का वोट भी बढ़ा है, सरकार ने हर नाजायज हथकंडा इस उपचुनाव में अपनाया, खुलेआम पैसे चले, सरकारी तंत्र का खुला दुरुपयोग किया गया. गांवों में पुलिस छावनियां बना दी, इसके बावजूद लोगों ने सरकार के लोगों को गांवों में घुसने तक नहीं दिया.

उन्होंने कहा कि खाद ही नहीं आज रसोई गैस सहित सभी जनता के उपयोग की चीजें मिल नहीं रही, किसानों को फसलों के दाम कम मिल रहे हैं और फसलों से बनने वाले प्रोडेक्ट के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनेलो वर्कर जनता से जुड़े रहेंगे और उनके दुख-सुख में शामिल होंगे. पूर्व वित्तमंत्री प्रो.संपत सिंह के इनेलो से बढ़ती नजदीकियों के सवाल को वे टालते नजर आए और कहा कि पुराने साथी वापस इनेलो में आ रहे हैं, जिसका जो मन करेगा, वो करेगा.

ये भी पढ़ें- किसानों के द्वारा बीजेपी-जेजेपी नेताओं का विरोध जारी, अब महिलाएं संभालेंगी कमान, जानिए क्या होगा पार्टी का रूख

बता दें कि, हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव (ellenabad by poll) में इनेलो के अभय चौटाला ने जीत दर्ज की है. बीजेपी-जेजेपी गठबंधन प्रत्याशी गोविंद कांडा (Govind Kanda) दूसरे नंबर पर रहे. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार पवन बेनीवाल (Pawan Beniwal) अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए. बीते मंगलवार को आए नतीजों में अभय चौटाला को जहां 65,897 वोट मिले वहीं गोविंद कांडा को 59,189 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के पवन बेनीवाल को 20,857 वोट मिले. बीती 30 अक्टूबर को ऐलनाबाद सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.