फतेहाबाद: जिले के भूना इलाके में मार्बल व्यापारी के शोरूम में घुसकर व्यापारी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में कुल 5 लोगों की पहचान हुई थी. इस वारदात में शामिल पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि, अभी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पकड़ा गया तीसरा आरोपी बुढाना गांव का रहने वाला है, जिसका नाम संदीप है. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर अन्य दो आरोपी की तलाश तेज करेगी.
इस मामले को लेकर एसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि संदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर भूना इलाके में मार्बल शोरूम में घुसकर व्यापारी को गोली मारी थी. इसके बाद व्यापारी बुरी तरह से घायल हो गया था. पुलिस ने गुरुवार को संदीप को इस मामले में गिरफ्तार किया है, जबकि इससे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और दो फरार है.