फतेहाबाद: स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी नए सर्कुलर के अनुसार अब कोरोना टेस्ट करवाने के लिए नॉन मेडिकल ग्राउंड के व्यक्ति को इसका शुल्क देना होगा. यानी अगर किसी व्यक्ति को कहीं यात्रा पर जाना है और वो कोरोना टेस्ट कराना चाहता है तो उसे टेस्ट की फीस देनी होगी.
अब कोरोना टेस्ट कराना है तो देनी होगी फीस
फतेहाबाद जिले के सीनियर मेडिकल ऑफिसर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उनको पिछले दिनों आदेश मिले थे कि अगर कोई व्यक्ति किसी यात्रा पर जाना चाहता है और इसके लिए उसे कोरोना टेस्ट की जरूरत है तो उसके लिए संबंधित व्यक्ति को शुल्क स्वास्थ्य विभाग को देना होगा. उन्होंने बताया कि 2 तरह के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसमें से एक टेस्ट की कीमत 1600 रुपए और दूसरे टेस्ट की कीमत 650 रुपये है.
पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफ्त में किए जा रहे थे टेस्ट
सीनियर मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि इससे पहले ये टेस्ट स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निशुल्क किए जा रहे थे लेकिन नए सर्कुलर के आने से अब नॉन मेडिकल ग्राउंड के व्यक्ति को यदि कोरोना वायरस का टेस्ट करवाना है तो उसे इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी और टेस्ट का शुल्क देना होगा.