ETV Bharat / state

सैलजा के वार पर निशान सिंह का पलटवार, आरोपों को बताया सरकार नहीं बनने की पीड़ा

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कुमारी सैलजा के बयान को जेजेपी का कांग्रेस को समर्थन न देने की पीड़ा बताया. उन्होंने कहा कि अगर उस वक्त जेजेपी ने कांग्रेस का समर्थन दिया होता तो आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती.

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह
जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 4:14 PM IST

फतेहाबाद: बीजेजे-जेजेपी गठबंधन सरकार का 100 दिन का कार्यकाल पूरा हो चुका है. अपने 100 दिन के कार्यकाल पर सीएम मनोहर लाल ने प्रेस वार्ता की, जिसपर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने निशाना साधा. अब कुमारी सैलजा के वार पर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने पलटवार किया है.

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कुमारी सेलजा के बयान को जेजेपी का कांग्रेस को समर्थन न देने की पीड़ा बताया. उन्होंने कहा कि अगर उस वक्त जेजेपी ने कांग्रेस का समर्थन दिया होता तो आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती. उन्होनें कहा की जब चुनाव के परिणाम आ रहे थे तब इनके कुछ लोगों ने दुष्यंत चौटाला से संर्पक साधा था कि आप हमारी मदद करें, ताकि वो सरकार बना सके. अगर हम कांग्रेस के साथ चले जाते तो इनकी ये पीड़ा खत्म हो जाती. तब भी हम इक्कठे बैठ कर ये बाते करते, लेकिन आज हालात ये है कि बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर सरकार बनाई है. जो स्वाभिविक है कि उन्हें हजम नहीं हो पा रहा है.

सैलजा के वार पर निशान सिंह का पलटवार

ये भी पढ़िए: मनोहर सरकार के 100 दिन पर कुमारी सैलजा का तंज, कहा- हरियाणा को दी है घोटालों की सौगात

100 दिन में विकास हुआ घोटाला नहीं- निशान सिंह

इसके साथ ही निशान सिंह ने प्रदेश सरकार के 100 दिन के कार्यकाल को घोटाला रहित बताया. उन्होंने कहा कि इन 100 दिनों में एक भी घोटाला नहीं हुआ है. सभी आरोप बेबुनियाद हैं. बार-बार धान घोटाला, धान घोटाला कहा जाता है, लेकिन ये सिर्फ अपनी औपचाारिकता पूरी कर रहे हैं. फिजिकल वेरिफिकेशन हो चुका है, अगर फिर भी को आरोप लगा है तो वो अपने साथ सबूत पेश करे.

'बजट सत्र में लगेगी वादों पर मोहर'
उन्होंने कहा कि सरकार ने पैंशन बढोतरी का काम किया है. बच्चों से वादा किया था कि उन्हें परीक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, उसे पुरा किया गया है. हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण मिलेगा ये फैसला भी आने वाले बजट सत्र में ले लिया जाएगा.

'कांग्रेस की सरकार होती तो वो भी स्कूल बंद करती'
निशान सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूल प्रदेश में बंद करना मजबूरी है. कांग्रेस की सरकार होती तो वो भी यही काम करती, क्योंकि इन स्कूलों में बच्चे ही नहीं आ रहे हैं.

फतेहाबाद: बीजेजे-जेजेपी गठबंधन सरकार का 100 दिन का कार्यकाल पूरा हो चुका है. अपने 100 दिन के कार्यकाल पर सीएम मनोहर लाल ने प्रेस वार्ता की, जिसपर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने निशाना साधा. अब कुमारी सैलजा के वार पर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने पलटवार किया है.

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कुमारी सेलजा के बयान को जेजेपी का कांग्रेस को समर्थन न देने की पीड़ा बताया. उन्होंने कहा कि अगर उस वक्त जेजेपी ने कांग्रेस का समर्थन दिया होता तो आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती. उन्होनें कहा की जब चुनाव के परिणाम आ रहे थे तब इनके कुछ लोगों ने दुष्यंत चौटाला से संर्पक साधा था कि आप हमारी मदद करें, ताकि वो सरकार बना सके. अगर हम कांग्रेस के साथ चले जाते तो इनकी ये पीड़ा खत्म हो जाती. तब भी हम इक्कठे बैठ कर ये बाते करते, लेकिन आज हालात ये है कि बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर सरकार बनाई है. जो स्वाभिविक है कि उन्हें हजम नहीं हो पा रहा है.

सैलजा के वार पर निशान सिंह का पलटवार

ये भी पढ़िए: मनोहर सरकार के 100 दिन पर कुमारी सैलजा का तंज, कहा- हरियाणा को दी है घोटालों की सौगात

100 दिन में विकास हुआ घोटाला नहीं- निशान सिंह

इसके साथ ही निशान सिंह ने प्रदेश सरकार के 100 दिन के कार्यकाल को घोटाला रहित बताया. उन्होंने कहा कि इन 100 दिनों में एक भी घोटाला नहीं हुआ है. सभी आरोप बेबुनियाद हैं. बार-बार धान घोटाला, धान घोटाला कहा जाता है, लेकिन ये सिर्फ अपनी औपचाारिकता पूरी कर रहे हैं. फिजिकल वेरिफिकेशन हो चुका है, अगर फिर भी को आरोप लगा है तो वो अपने साथ सबूत पेश करे.

'बजट सत्र में लगेगी वादों पर मोहर'
उन्होंने कहा कि सरकार ने पैंशन बढोतरी का काम किया है. बच्चों से वादा किया था कि उन्हें परीक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, उसे पुरा किया गया है. हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण मिलेगा ये फैसला भी आने वाले बजट सत्र में ले लिया जाएगा.

'कांग्रेस की सरकार होती तो वो भी स्कूल बंद करती'
निशान सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूल प्रदेश में बंद करना मजबूरी है. कांग्रेस की सरकार होती तो वो भी यही काम करती, क्योंकि इन स्कूलों में बच्चे ही नहीं आ रहे हैं.

Intro:भाजपा जजपा में हरियाणा सरकार के सौ दिन पुरे होने पर मुखयमंत्री पर उपमुखयमंत्री की प्रैस वार्ता पर कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी शैलजा ने अपना वार किया था अब इसपर प्रतिक्रिया देते हुए जजपा प्रदेशअध्यक्ष ने कुमारी शैलजा के ब्यान को जजपा का कांग्रेस को समर्थन न देने की पीड़ा बताया है। वही 100 दिन घोटालों से रहित बताए है। Body: प्रदेशअध्यक्ष निशान ङ्क्षसह ने सरकार के सौ दिन पर कुमारी शैलजा के जजपा पर वार को कांग्रेस की पीड़ा बताया है उन्होनें कहा की जब चुनाव के परिणाम आ रहे थे तब इनके कुछ लोगों ने जजपा के दुष्यन्त चौटाला से संर्पक साधा था कि आप हमारी मदद करे ताकि वो सरकार बना सके अगर हम कांग्रेस के साथ चले जाते तो इनकी ये पीड़ा खत्म हो जाती। तब भी हम इक्कठे बैठ कर ये बाते करते लेकिन आज हालात ये है कि भाजपा व जजपा ने मिलकर सरकार बनाई है जो स्वाभिविक है कि उनके ये हजम नहीं हो पा रही।

100 दिन में विकास हुआ घोटाला नहीं-
100 दिन घोटाला के दिन पर उन्होनें कहा कि मै ये मान कर चलता हँू कि एक भी घोटाला पिछले 100 दिन की सरकार में नहीं हुआ। उन्होने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद है। बार-बार धान घोटाला धान घोटाला कहा जाता है पर ये सिर्फ अपनी औपचाारिकता पुरी कर रहे है। इसकी फिजिक्ल वेरिफेकशन दुष्यन्त चौटाला ने करवाई है व हमारी कोशिश है कि व्यापारी भ्भी अपना काम ईमानदारी से करे। व सरकार को भी कही चुना न लगे।

बजट सैशन में लगेगी वायदों पर मोहर -
सरकार ने पैंशन बढोतरी का काम किया है बच्चों से वायदा किया था कि कही परीक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पडेगा उसे पुरा किया गया है। हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरियों में रिचर्व करने का फैसला लिया है। आने वाले बजट सैशन में इन सब पर मोहर लग जाएगी।

विपक्ष विरोध करके औपचारिकता पुरी कर रहा है-
विपक्ष की तो मजबूरी है सत्ता के खिलाफ बोलना, से सिर्फ औपचारिकता पुरी कर रहे है। मैं नही मानता कि ऐसी कोई बात है।

कांग्रेस की सरकार होती तो वो भी स्कूल बन्द करती -
निशान ङ्क्षसह ने कहा कि सरकारी स्कूल प्रदेश में बन्द करना मजबुरी है कांग्रेस की सरकार होती तो वो भी यही कार्य करती क्योकि इन स्कूलों में बच्चे ही नहीं आ रहे है। कैसे उन्हें चलाया जाए इसे पंचायत को साथ लेकर किया जा रहा है।

Conclusion:बाईट - निशान ङ्क्षसह प्रदेशअध्यक्ष जजपा हरियाणा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.