फतेहाबाद: बीजेजे-जेजेपी गठबंधन सरकार का 100 दिन का कार्यकाल पूरा हो चुका है. अपने 100 दिन के कार्यकाल पर सीएम मनोहर लाल ने प्रेस वार्ता की, जिसपर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने निशाना साधा. अब कुमारी सैलजा के वार पर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने पलटवार किया है.
जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कुमारी सेलजा के बयान को जेजेपी का कांग्रेस को समर्थन न देने की पीड़ा बताया. उन्होंने कहा कि अगर उस वक्त जेजेपी ने कांग्रेस का समर्थन दिया होता तो आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती. उन्होनें कहा की जब चुनाव के परिणाम आ रहे थे तब इनके कुछ लोगों ने दुष्यंत चौटाला से संर्पक साधा था कि आप हमारी मदद करें, ताकि वो सरकार बना सके. अगर हम कांग्रेस के साथ चले जाते तो इनकी ये पीड़ा खत्म हो जाती. तब भी हम इक्कठे बैठ कर ये बाते करते, लेकिन आज हालात ये है कि बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर सरकार बनाई है. जो स्वाभिविक है कि उन्हें हजम नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़िए: मनोहर सरकार के 100 दिन पर कुमारी सैलजा का तंज, कहा- हरियाणा को दी है घोटालों की सौगात
100 दिन में विकास हुआ घोटाला नहीं- निशान सिंह
इसके साथ ही निशान सिंह ने प्रदेश सरकार के 100 दिन के कार्यकाल को घोटाला रहित बताया. उन्होंने कहा कि इन 100 दिनों में एक भी घोटाला नहीं हुआ है. सभी आरोप बेबुनियाद हैं. बार-बार धान घोटाला, धान घोटाला कहा जाता है, लेकिन ये सिर्फ अपनी औपचाारिकता पूरी कर रहे हैं. फिजिकल वेरिफिकेशन हो चुका है, अगर फिर भी को आरोप लगा है तो वो अपने साथ सबूत पेश करे.
'बजट सत्र में लगेगी वादों पर मोहर'
उन्होंने कहा कि सरकार ने पैंशन बढोतरी का काम किया है. बच्चों से वादा किया था कि उन्हें परीक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, उसे पुरा किया गया है. हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण मिलेगा ये फैसला भी आने वाले बजट सत्र में ले लिया जाएगा.
'कांग्रेस की सरकार होती तो वो भी स्कूल बंद करती'
निशान सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूल प्रदेश में बंद करना मजबूरी है. कांग्रेस की सरकार होती तो वो भी यही काम करती, क्योंकि इन स्कूलों में बच्चे ही नहीं आ रहे हैं.