फतेहाबाद: बुधवार को पटवार भवन में फतेहाबाद रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से सांसद सुनीता दुग्गल ने गरीबों में कृत्रिम अंग बांटे. साथ ही दिव्यांगों को 55 सहायक उपकरण भी वितरित कीं.
सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि उन्होंने रेडक्रॉस के सहयोग से 35 दिव्यांग जनों को 55 सहायक उपकरण वितरित किया. जिसमें ट्राई सायकिल, फोल्डिंग व्हीलचेयर, सीपी चेयर, स्मार्ट कैन आदि उपकरण शामिल थे.
सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा समय-समय पर रेडक्रॉस सोसायटी के साथ मिलकर कृत्रिम अंग दिव्यांग जनों को दिए जाते हैं. इसी के तहत आज 2 लाख 95 हजार की राशि के कृत्रिम अंग बांटे गए. उन्होंने बताया कि अब तक फतेहाबाद में 949 उकरण वितरित किए जा चुके हैं. जिस पर करीब 23 लाख 57 हजार 846 रुपये की लागत आई है.
ये भी पढ़ें: पंचकूला: नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार