फतेहाबादः टोहाना के जाखल गांव में सड़क हादसे का एक मामला सामने आया है. हादसे में मां और बेटे को चोटें आई हैं. जिसके चलते पीड़ित ने पुलिस से मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. उनका कहना है कि इस हादसे का जिम्मेदार संबंधित विभाग है. इसलिए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. बताया जा रहा है कि ये मामले अपने आप में अनोखा व तार्किक मामला है.
क्या है मामला ?
मामला शनिवार का है. जहां टोहाना उमपमंडल के जाखल में रहने वाले राजेश शर्मा जब अपनी माता को दुपहिया वाहन पर लेकर जा रहे थे तो रोड टूटा होने की वजह से उनकी माता दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल हो गईं. उनके हाथ में फैक्चर हो गया और माथे पर भी चोट लगी. जिसको लेकर अब उन्होंने संबंधित विभाग को दोषी ठहराते हुए पुलिस में शिकायत देकर मामला दर्ज करने की मांग की. उनका कहना है कि ये उन्होंने जनजागरूता के साथ संबिधत विभाग को जनता के प्रति जवाबदेह होने को लेकर किया है.
राजेश की अनोखी पहल
देश और प्रदेश में आए दिन लोग सड़क के सही रख-रखाव न होने के कारण सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. जिसको लेकर संबंधित विभाग की एक जवाबदेही बनती है लेकिन इसको लेकर दुर्घटनाग्रस्त परिवार अपने दुख में इस बारे में सोच ही नहीं पाता. इस मामले में एक अनोखी पहल जाखल के राजेश शर्मा ने की है. राजेश ने इस सड़क की विडियो बनाई और एक शिकायत पुलिस थाने में देकर संबंधित विभाग पर मामला दर्ज करने की मांग की है.
ये भी पढे़ंः हरियाणा में DSP का पद होगा HCS अधिकारी के बराबर, गृह मंत्रालय जल्द ले सकता है फैसला
दुर्घटना का दोषी है संबंधित विभाग- पीड़ित
उनका कहना है इस दुर्घटना का दोषी विभाग है जिसने इस सड़क को समय रहते ठीक नहीं करवाया जिसकी वजह से उनकी माता के हाथ में फैक्चर आया और उनके सिर पर भी चोट लगी. अब उनका पिछले दो दिनों से उपचार चल रहा है. राजेश शर्मा राष्ट्रीय मानवाधिकार काउंसिल के प्रदेश सचिव हैं. उनका कहना है कि हर व्यक्ति को अपने अधिकार को लेकर जागरूक होना चाहिए तभी हम व्यवस्था को बेहतर करने में अपना योगदान दे पाएंगे.