फतेहाबाद: हरियाणा में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला फतेहाबाद से आया है. यहां एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला दर्ज किया गया है. लड़की के परिजनों ने लड़की को अगवा कर रेप के आरोप लगाए हैं.
लड़की के परिजन खून से लथपथ कपड़े लेकर थाने रिपोर्ट दर्ज कराने गए. लड़की के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि पुलिस ने लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया था. बाद में खून के लथपथ कपड़े मीडिया के सामने आने पर पुलिस ने रेप की धारा जोड़ी है.
इस मामले पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले नाबालिक के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने सैक्शन फोर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढे:-चुनाव खत्म होते ही बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम