ETV Bharat / state

फतेहाबाद में बंदरों के 'आतंक' के सामने बेबस हुए लोग, नगर परिषद अधिकारी नहीं ले रहे सुध - नगर परिषद फतेहाबाद चेयरमैन

फतेहाबाद में बंदरों के आतंक (Fatehabad People Troubled By Monkey) कम नहीं हो रहा है. परेशान लोग इन्हें पकड़ने की मांग कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि नगर परिषद के अधिकारी कार्रवाई करने की बजाय हर बार बहाने बनाकर, आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं.

Monkeys Terror in Fatehabad People Troubled By Monkey Fatehabad Latest News
फतेहाबाद में बंदरों के 'आतंक' के सामने बेबस हुए लोग
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 8:38 PM IST

बंदरों के आतंक से परेशान लोगों और अधिकारियों के बीच जमकर हुई बहसबाजी.

फतेहाबाद: फतेहाबाद में बंदरों के आतंक से स्थानीय लोग बहुत परेशान हैं. बंदरों से परेशान लोग बुधवार को नगर परिषद कार्यालय फतेहाबाद पहुंचे. जहां शहरवासियों और अधिकारियों के बीच जमकर इस मुद्दे को लेकर जमकर बहसबाजी हुई. शहरवासियों का कहना है कि अधिकारी इस मामले पर गंभीर नहीं है और लगातार केवल आश्वासन दे रहे हैं. जबकि बंदरों के आतंक से लगभग पूरा शहर ही परेशान है. बंदरों के आतंक के चलते कई लोग घायल हो चुके हैं. नगर परिषद फतेहाबाद चेयरमैन राजेंद्र खींची ने 2 सप्ताह के अंदर बंदरों की समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर 2 सप्ताह में काम शुरू नहीं हुआ, तो वे शहर में रोष मार्च निकालेंगे. फतेहाबाद में लगातार बढ़ रहे बंदरों के आतंक से परेशान लोग बुधवार को नगर परिषद के कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से इस मुद्दे पर जवाब मांगा. लोगों का कहना था कि बंदरों के आतंक के चलते लोग घायल हो रहे हैं और नगर परिषद के अधिकारी इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. वे केवल आश्वासन दे रहे हैं. इस दौरान नगर परिषद कार्यालय में पहुंचे लोगों और नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ऋषिकेश चौधरी के बीच जमकर बहसबाजी भी हुई.

पढ़ें : Haryana Weather Update: फरवरी में ही गर्मी ने दिखाए तेवर, हरियाणा के इस जिले में 35 डिग्री पहुंचा तापमान

लोगों ने कहा कि वह लगातार नगर परिषद के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन केवल आश्वासन ही मिल रहे हैं. लोगों का कहना था कि अधिकारी एक दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे हैं, जबकि जनता बंदरों के आतंक से परेशान है. लोगों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर 2 सप्ताह के भीतर मंदिरों की समस्या से निजात नहीं मिली, तो वह पूरे शहर में नगर परिषद के खिलाफ रोष मार्च निकालने को मजबूर होंगे.

पढ़ें : हिसार में लगे निकाय मंत्री और मेयर के विरोध में पोस्टर, जानिए क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि फतेहाबाद में बंदरों का आतंक के चलते बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक कई लोग घायल हो चुके हैं. लेकिन नगर परिषद के द्वारा बंदरों को पकड़ने का टेंडर जारी नहीं किया जा रहा है. नगर परिषद केवल वन्य प्राणी रक्षक विभाग के साथ पत्राचार करके ही अपने काम की इतिश्री कर रहा है. वहीं इस संबंध में फतेहाबाद नगर परिषद के चेयरमैन राजेंद्र खींची ने कहा कि आज लोग उनसे बंदरां की समस्या को लेकर मिलने के लिए पहुंचे थे, उन्होंने लोगों को 2 सप्ताह के भीतर इस समस्या से निजात दिलवाने का भरोसा दिलाया है.

बंदरों के आतंक से परेशान लोगों और अधिकारियों के बीच जमकर हुई बहसबाजी.

फतेहाबाद: फतेहाबाद में बंदरों के आतंक से स्थानीय लोग बहुत परेशान हैं. बंदरों से परेशान लोग बुधवार को नगर परिषद कार्यालय फतेहाबाद पहुंचे. जहां शहरवासियों और अधिकारियों के बीच जमकर इस मुद्दे को लेकर जमकर बहसबाजी हुई. शहरवासियों का कहना है कि अधिकारी इस मामले पर गंभीर नहीं है और लगातार केवल आश्वासन दे रहे हैं. जबकि बंदरों के आतंक से लगभग पूरा शहर ही परेशान है. बंदरों के आतंक के चलते कई लोग घायल हो चुके हैं. नगर परिषद फतेहाबाद चेयरमैन राजेंद्र खींची ने 2 सप्ताह के अंदर बंदरों की समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर 2 सप्ताह में काम शुरू नहीं हुआ, तो वे शहर में रोष मार्च निकालेंगे. फतेहाबाद में लगातार बढ़ रहे बंदरों के आतंक से परेशान लोग बुधवार को नगर परिषद के कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से इस मुद्दे पर जवाब मांगा. लोगों का कहना था कि बंदरों के आतंक के चलते लोग घायल हो रहे हैं और नगर परिषद के अधिकारी इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. वे केवल आश्वासन दे रहे हैं. इस दौरान नगर परिषद कार्यालय में पहुंचे लोगों और नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ऋषिकेश चौधरी के बीच जमकर बहसबाजी भी हुई.

पढ़ें : Haryana Weather Update: फरवरी में ही गर्मी ने दिखाए तेवर, हरियाणा के इस जिले में 35 डिग्री पहुंचा तापमान

लोगों ने कहा कि वह लगातार नगर परिषद के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन केवल आश्वासन ही मिल रहे हैं. लोगों का कहना था कि अधिकारी एक दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे हैं, जबकि जनता बंदरों के आतंक से परेशान है. लोगों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर 2 सप्ताह के भीतर मंदिरों की समस्या से निजात नहीं मिली, तो वह पूरे शहर में नगर परिषद के खिलाफ रोष मार्च निकालने को मजबूर होंगे.

पढ़ें : हिसार में लगे निकाय मंत्री और मेयर के विरोध में पोस्टर, जानिए क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि फतेहाबाद में बंदरों का आतंक के चलते बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक कई लोग घायल हो चुके हैं. लेकिन नगर परिषद के द्वारा बंदरों को पकड़ने का टेंडर जारी नहीं किया जा रहा है. नगर परिषद केवल वन्य प्राणी रक्षक विभाग के साथ पत्राचार करके ही अपने काम की इतिश्री कर रहा है. वहीं इस संबंध में फतेहाबाद नगर परिषद के चेयरमैन राजेंद्र खींची ने कहा कि आज लोग उनसे बंदरां की समस्या को लेकर मिलने के लिए पहुंचे थे, उन्होंने लोगों को 2 सप्ताह के भीतर इस समस्या से निजात दिलवाने का भरोसा दिलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.